Harda News : जबलपुर में आयोजित कबड्डी में अजय बिश्नोई की टीम ने रचा इतिहास –

ललित बथोले, हरदा
Harda News : आर डी व्ही व्ही जबलपुर द्वारा आयोजित इंटर यूनिवर्सिटी वेस्ट ज़ोन प्रतियोगिता का समापन हुआ जिसमे 4 पूल से 4 टीमों ने आल इंडिया यूनिवर्सिटी के लिए क्वालीफाई किया।

क्वालीफाई करने वाली चार टीमों में टीमो में आर डी व्ही व्ही जबलपुर,कोटा यूनिवर्सिटी राजस्थान, औरंगाबाद महाराष्ट्र, कोल्हापुर महाराष्ट्र शामिल है यह चारो क्वालीफाई टीमें 20 दिसम्बर से रोहतक हरियाणा में होने जा रहे ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में भाग लेगी।

वेस्ट ज़ोन नेशनल कबड्डी में 102 टीमों ने भाग लिया मध्यप्रदेश कबड्डी के इतिहास में पहली बार गोल्ड मेडलिस्ट रहा मध्यप्रदेश आर डी व्ही व्ही जबलपुर ने इतिहास रचते हुए वेस्ट ज़ोन में फस्ट प्लेस मप्र की किसी टीम ने पहली बार यह सफलता प्राप्त की व आर डी व्ही व्ही जबलपुर ने चारों टीमो को हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

जबलपुर की टीम में हरदा के नीमगांव निवासी अजय बिश्नोई पिता रामदास बिश्नोई ने भी बेहतर प्रदर्शन किया टीम कप्तान रविन्द्र चौहान की कप्तानी में अजय व सभी खिलाड़ीयों ने अपना सर्वस्व प्रदर्शन कर विद्यालय के साथ साथ प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। अजय बिश्नोई की उपलब्धि के लिए परिवार व सुभचिंतको ने शुभकामनाएं प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *