Bhopal News : महासंघ के 41 सूत्रीय मांग पत्र पर कार्यवाही नही होगी हम शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षण करवाते रहेंगे – सुरेंद्र कौरव

संदीप जैन, भोपाल.
Bhopal News : लोक स्वास्थ परिवार कल्याण मंत्री, चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं आयुष विभाग के १३ संगठनों से मिलकर स्वास्थ अधिकारी कर्मचारी महासंघ का निर्माण हुआ है।

महासंघ में शामिल १३ संगठनों की ४१ सूत्रीय मांगो के निराकरण हेतू शासन का ध्यानाकर्षण विगत छह माह से विभिन्न पत्रों द्वारा निरंतर कराया जा रहा है लेकिन शासन स्तर पर कोई ठोस कार्यवाही नही होने से १३ संगठनों के कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। कर्मचारियों ने अब आंदोलन की राह पकड़ ली है शासन स्तर से उचित कार्यवाही न होने के कारण आंदोलन अत्यंत विशाल होगा, यह निश्चित है।

हम सरकारों का विरोध नहीं कर रहे हैं बल्कि अधिकारों की बात कर रहे हैं। कर्मचारियों संवर्गो ने आर्थिक व अनार्थिक मांगों पर शासन स्तर पर कई बार चर्चा करने का प्रयास किया है लेकिन अधिकारियों की मनमानी और कर्मचारियों के प्रति शोषणकारी नीतियों के चलते हमारे संगठन कोई चर्चा नही की जा रही है जो कि खेदजनक है।

शासन स्तर पर हम चर्चा कर निर्णय तक पहुंचना चाहते हैं लेकिन अधिकारियों की संवाद हीनता के कारण चर्चा संभव नहीं हो सकी है जिससे कर्मचारियों ने चरण बद्ध आंदोलन की रूपरेखा तैयार की है जिसकी पत्रकार वार्ता बुधवार को मसाला रेस्टोरेंट हाट बाजार अरेरा हिल्स में की जाना है। महासंघ ने अपील की है कि पत्रकार वार्ता में अधिक से अधिक संख्या में पत्रकार बंधु शामिल हो।

कर्मचारियों की जायज मांगों का निराकरण नहीं किया जाना बेहद निराशाजनक है: अंबर चौहान

महगाईं के इस दौर में हम मध्यम वर्गीय परिवार में आर्थिक तंगी का माहौल है। शासन की विभिन्न योजनाओं हम स्वास्थ कर्मचारी पूर्ण

निष्ठा व ईमानदारी से अंतिम व्यक्ति तक क्रियान्वित कर रहे हैं। जिसका कोई अलग से पारिश्रमिक भत्ता नहीं दिया जाता है फिर भी शासन स्तर से हमे जो भी दायित्व दिए जा रहे हैं हम सभी कर्मचारी उन दायित्वों का निर्वाहन कर रहे हैं।

हम प्रतिदान स्वरूप कुछ अनार्थिक मांगों का निराकरण सरकार से करने का आग्रह विगत कई वर्षों से कर रहे हैं लेकिन आज दिनांक तक शासन स्तर से हमारी अनार्थिक मांगों पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नही की गई है जिससे कर्मचारियों में भारी आक्रोश है और कर्मचारियों ने आंदोलन की राह पकड़ ली है हम सभी स्वास्थ अधिकारी कर्मचारी महासंघ के तत्वाधान में आंदोलन करेंगे जिसकी पत्रकार वार्ता कल मसाला रेस्टोरेंट भोपाल हाट में आयोजित की गई है महासंघ अपील करता है कि आप सभी पत्रकार बंधु सादर आमंत्रित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *