चीन के ‘सरकारी हैकरों’ ने अमेरिकी कोविड फंड से उड़ाए 2 करोड़ डॉलर, दो साल से चल रही थी चोरी…

चीन के सरकारी हैकरों ने अमेरिका के कोविड रिलीफ फंड से 2 करोड़ डॉलर (20 मिलियन) उड़ा दिए।

एनबीसी ने अपनी मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

इसके मुताबिक, अमेरिका को चूना लगाने वाले हैकर चीन की जिनपिंग सरकार से जुड़े हैं।

एनबीसी न्यूज ने बताया कि APT41 नामक एक हैकिंग ग्रुप ने कोविड रिलीफ फंड में से कम से कम 20 मिलियन डॉलर (1 अरब 65 करोड़ रुपये) चुराए।

अमेरिकी कोविड रिलीफ फंड में एक दर्जन से अधिक राज्यों के स्माल बिजनेस लोन और अनइंप्लॉयमेंट फंड शामिल थे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पैसे की चोरी 2020 के मध्य में शुरू हुई और 2,000 खातों से कई गई। इस दौरान 40,000 से अधिक वित्तीय लेनदेन हुए।

हैकरों का यह ग्रुप चीनी शहर चेंग्दू में स्थित है। अधिकारियों ने समाचार आउटलेट को बताया कि महामारी संबंधी धोखाधड़ी की कई जांच विदेशी सरकारी हैकरों की ओर इशारा कर रही हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह साइबर अपराध का पहला ज्ञात मामला है, जिसमें चीन की सरकार से जुड़े हैकरों ने अन्य देशों में सुरक्षा मुद्दों को जन्म दिया है।

सीक्रेट सर्विस के राष्ट्रीय महामारी धोखाधड़ी वसूली समन्वयक रॉय डोटसन ने एनबीसी न्यूज को बताया, “यह सोचना गलत नहीं होगा कि इस समूह ने सभी 50 राज्यों को टारगेट नहीं किया।”

सीक्रेट सर्विस ने अन्य जांचों के दायरे की पुष्टि करने से इनकार कर दिया। इसने कहा कि 1,000 से अधिक चल रही जांचों में सार्वजनिक लाभ कार्यक्रमों को धोखा देने वाले अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू साइबर क्रिमिनल शामिल हैं।

इनमें APT41 “एक बड़ा खिलाड़ी” है। इस संबंध में न्याय विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसे “खतरनाक” कहा और कहा कि इसके गंभीर राष्ट्रीय सुरक्षा निहितार्थ हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *