रायपुर : नि:शुल्क लोक सेवा केन्द्र में लोगों की समस्याओं का हो रहा समाधान…..

रायपुर : नि:शुल्क लोक सेवा केन्द्र में लोगों की समस्याओं का हो रहा समाधान

रायपुर। रायपुर पश्चिम विधानसभा के गुढ़ियारी स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में निःशुल्क लोक सेवा केन्द्र स्थापित किए जाने से लोगों की सरलता से राशन कार्ड, वोटर कार्ड, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, श्रमिक मजदूर कार्ड, ई- श्रमिक कार्ड, बनाये जा रहे हैं। यह सब संभव हुआ है।

रायपुर पश्चिम विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक, एआईसीसी राष्ट्रीय सचिव, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के प्रयास से निःशुल्क लोक सेवा केन्द्र से जहां आम लोगों को राशनकार्ड, वोटर आईडी व मजदूर कार्ड के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ता। वहीं च्वाइस सेंटरों में आनलाइन सेवाओं के लिए शुल्क लगता है,

लेकिन यहां रायपुर पश्चिम विधानसभा के निःशुल्क लोक सेवा केन्द्र में किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाता। यहां प्रतिदिन लोग आकर सेवा का लाभ उठाते हैं।

कई ऐसे लोग लोक सेवा केन्द्र में पहुंचे जिन्होंने विधायक विकास उपाध्याय द्वारा जनसमुदाय के लिए किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए नहीं थके। क्षेत्रीय कार्यालय में ज्यादातर स्थानीय महिला हितग्राहियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

लोक सेवा केन्द्र पहुंचे हितग्राही राजेश ने बताया कि, मैंने राशनकार्ड व मजदूर कार्ड बनवाने के लिए कई च्वाइस सेंटरों में गया, लेकिन मेरा काम नहीं हुआ

लेकिन विधायक द्वारा स्थापित किए गए निःशुल्क लोक सेवा केन्द्र में बड़ी सरलता से मेरा काम हो गया। मैं विधायक काे ह्रदय से धन्यवाद देता हूं।

दीपक खुंटे ने बताया कि, मैं राशन कार्ड बनवाने आया था वार्ड नंबर 25 से, मैंने फार्म भरा उसके कुछ दिनों बाद राशन कार्ड मेरा बन गया है। कार्यालय में सभी का व्यवहार बहुत अच्छा है।

वोटर आईडी बनवाने आयीं जयादेवी का कहना है कि, वे वोटरआईडी बनवाने के लिए च्वाइस सेंटरों की चक्कर काट रही थी, लेकिन मुझे जैसी ही जानकारी मिली,

मैंने यहां आकर अपना वोटरआईडी बनवाई। एक सप्ताह में मेरा वोटर आईडी बनाकर मुझे प्रदाय किया गया। इसके लिए मैं विधायक विकास उपाध्याय काे धन्यवाद देना चाहती हूं।

बुजुर्ग महिला माधुरी ने कहा कि मेरे परिवार का राशन कार्ड बनाने का श्रेय विधायक विकास उपाध्याय को जाता है। मैं आज यहां मेरे बेटे का नाम राशनकार्ड में जुड़वाने के लिए यहां आयी हूं।

टीकाराम ताम्रकार ने बताया कि, तबियत खराब होने पर भैया विधायक विकास उपाध्याय ने मुझे नया जीवन देते हुए मेरा सफल उपचार करवाया था, जिसका मैं जीवन भर आभारी रहूंगा।

उल्लेखनीय है कि, कोविड के दौर में जब लोग घरों में क्वारंटाइन रहते थे, उस समय स्वयं विधायक विकास उपाध्याय द्वारा रायपुर पश्चिम विधानसभा में मोर्चा संभालते हुए लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया।

हर गरीब व जरुरतमंद लोगों के बीच जाकर विकास उपाध्याय ने लोगों को दवाइयां, मास्क व राशन बांटने का भी कार्य किया। साथ ही लगातार क्षेत्र में जनकल्याणकारी व विकास कार्य किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *