छत्तीसगढ़; धमतरी: 10 दिसंबर को गोंड समाज मनाएगा शहादत दिवस, महापौर विजय देवांगन बतौर अतिथि होंगे शामिल…

सैयद जावेद हुसैन, सह संपादक, छत्तीसगढ़:

धमतरी- गोंड समाज विकास समिति धमतरी के पदाधिकारी महापौर के निगम स्थित कार्यालय पहुंचकर महापौर विजय देवांगन को छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद वीर नारायण सिंह के 165वें शहादत दिवस 10 दिसंबर के अवसर पर आयोजित होने वाली विभिन्न कार्यक्रमों के लिए आमंत्रण देने पहुंचे जिसमें शहीद वीर नारायण सिंह सामुदायिक भवन स्थित प्रतिमा के पास शहादत दिवस, समाज के युवाओं द्वारा वीर मेला राजाराव पठार तक मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाने एवं सर्व आदिवासी समाज का विराट मेला राजाराव पठार में कार्यक्रम प्रमुख है। जिस पर महापौर विजय देवांगन ने समाजजनों के आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए उपस्थिति प्रदान करने आश्वस्त किया।

इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री आलोक जाधव, पार्षद दीपक सोनकर, सोमेश मेश्राम, लुकेश्वरी साहू एवं आमंत्रण देने वालों में समाज प्रमुख शिवचरण नेताम जिला अध्यक्ष,आनंद राम ठाकुर संरक्षक, जयपाल सिंह ध्रुव तह.अध्यक्ष, संतोष ध्रुव कोषाध्यक्ष, शिव नेताम सामाजिक कार्यकर्ता, हरिशंकर मरकाम, कृष्णा नेताम, दिग्विजय सिंह, टिकेश मंडावी, नीरज मंडावी, हेमंत पाले, रवि नेताम मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *