छत्तीसगढ़; धमतरी: खेत की रखवाली करने गए किसान दंपती पर हाथियों ने किया हमला, पत्नी के सामने पति को कुचलते रहे हाथी…

सैयद जावेद हुसैन, सह संपादक, छत्तीसगढ़:

धमतरी- जिले में हाथियों ने फिर एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया। यह पूरी घटना उस वक्त हुई जब पति-पत्नी अपनी फसल की रखवाली करने अपने खेत गये थे।

जहाँ हाथियों ने पति को मौत के घाट उतार दिया वहीँ पत्नी जमीन पर लेट गयी और रेंगकर घास में छुपकर अपनी जान बचाई। लेकिन हाथियों ने पति को पटक-पटककर मार डाला।

जिसके चीखने की आवाज पास ही घास में छुपी पत्नी सुनती रही। लेकिन कुछ ना कर सकी और पत्नी के सामने ही हाथियों ने पति को मार डाला। 

घटना सीतानदी, उदंती टाईगर रिजर्व के रिसगाँव रेंज के खल्लारी गाँव का बताई जा रही है। जहाँ बीती रात किसान श्याम लाल अपनी पत्नी के साथ फसल की रखवाली करने खेत गया था, उसी दौरान रात करीब डेढ़ बजे हाथी ने श्यामलाल के ऊपर हमला कर दिया।

जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी बाल बाल बच गई।

घटना की खबर मिलते ही वन अमला और पुलिस मौके पर पहुँची, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। आपको बता दे कि जिले में हाथियों के हमले से पहले भी लोगो की मौत हो चुकी है।

हालांकि सूचना मिलने के बाद सीसीएफ वाइल्डलाइफ रायपुर प्रणीता पाल, डीएफओ वरुण जैन सहित एसडीओ बीके. लकड़ा और रेंजर बीएस राजपूत मृतक के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त किये। 

वहीँ इस मामले में एसडीओ बीके लकड़ा ने बताया की घटना बीती रात करीब एक बजे की है। मृतक अपनी पत्नी के साथ अपने फसल की रखवाली करने खेत गया तभी हाथियों ने उस पर हमला कर दिया और उसकी मौत हो गयी।

वन विभाग की टीम लगातार मुनादी कराकर ग्रामीणों को अलर्ट कर रही है कि वो जंगल की तरफ ना जाएं। वहीँ मृतक के परिजन को तत्काल 25 हजार की सहायता राशि दी गयी है। और आगे प्रकरण तैयार किया जा रहा है।  

इधर हाथियों की मौजूदगी से वनांचल क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी दहशत दिल्ली जा रही है। वहीं किसानों की फसल को बड़े पैमाने पर हाथियों ने तबाह कर दिया है जिसके चलते किसान काफी चिंतित दिखाई दे रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *