Harda News : जयाकिशोरी की वाणी से मंत्रमुग्ध हो रहे श्रोता बढ़ रही प्रतिदिन भीड़

Harda News : हरदा. कमल संस्कृत मंच हरदा द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पूज्य जया किशोरी जी ने श्रोताओं को श्रीमद् भागवत कथा का महत्व श्रवण कराया पूज्य किशोरी जी ने श्रोताओं को बताया कि आप तीर्थ स्थलों पर जाते हो तो तीर्थ स्थलों को मनोरंजन का स्थान मत बनाओ भक्ति के साथ जाओ और भगवान की सेवा करो पूजा अर्चना करो तीर्थ स्थल को तीर्थ स्थल ही रहने दो पिकनिक का स्थान नहीं बनाओ

अगर आप भगवान को सच में मानते हो, तो फिर गौ माता की रक्षा करना

अगर आप भगवान को सच में मानते हो, तो फिर गौ माता की रक्षा और अगर रक्षा नहीं कर पा रहे हो तो फिर भगवान को नहीं मानते हो आप इसलिए गौ माता की रक्षा कीजिए तो फिर सच्चे दिल से भगवान की सेवा होगी। आज भगवान कृष्ण ने गोवर्धन पूजा की और गोवर्धन पर्वत को भगवान श्री कृष्ण ने अपनी उंगली पर उठाया।

आज लगभग एक लाख से ऊपर सोता गण पहुंचे श्रीमद् भागवत कथा सुनने आज लगभग एक लाख से ऊपर सोतागण जया किशोरी जी की श्रीमद्भागवत कथा को सुनने पहुंचे बड़ी संख्या में सोतागण जमकर झूम कर नाचे। कृषि मंत्री कमल पटेल जमकर , झूमे और श्रोताओं को भी अपने साथ जमकर नचाया और पूरा पंडाल भक्ति में हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *