जांजगीर : राज्य स्तरीय दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता 2022…..

कोरबा/ जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ शासन के गृह, आवास एवं पर्यावरण सचिव और जिले के प्रभारी सचिव धनंजय देवांगन द्वारा सोमवार को जांजगीर के हाई स्कूल मैदान में दो दिवसीय राज्य स्तरीय दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र में दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया। प्रभारी सचिव ने दिव्यांग खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनकों बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

उप संचालक समाज कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रतियोगिता के उद्घाटन में जांजगीर-चांपा और कोरबा के बीच पहला मैच खेला गया। जिसमें कोरबा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।

जिसमे कोरबा की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 73 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में जांजगीर-चांपा की टीम ने बिना विकेट खोए 7 ओवर में ही 73 रनो का लक्ष्य प्राप्त कर लिया।

जांजगीर की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए धनंजय यादव ने नाबाद 32 बालों में 60 रनों का योगदान दिया और लीलाराम 11 रन बनाए।

इसी प्रकार प्रतियोगिता का दूसरा मैच रायपुर और बालोद के बीच खेला गया जिसमें बालोद की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

रायपुर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 132 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। रायपुर की तरफ से अच्छी बल्लेबाजी करते हुए

State Level Disabled Wheelchair Cricket Competition 2022

किशोर नवरंगे ने 20 बालों में 52 रन एवं चंद्रशेखर वर्मा ने 21 बॉल पर 40 रनों का योगदान दिया। जवाब में बालोद की टीम 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 80 रन ही बना पाई।

State Level Disabled Wheelchair Cricket Competition 2022

बालोद की ओर से संतु कोशले ने 12 रन, इंद्र प्रसाद ने 15 रनों का योगदान दिया। यह मैच रायपुर ने 52 रनों से जीत लिया। शुभारंभ अवसर पर अपर कलेक्टर एसपी.

वैद्य, उप संचालक समाज कल्याण विभाग टी पी भावे सहित संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी, विभिन्न जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, प्रतिभागी और आम नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *