वंदे भारत एक्सप्रेस बिलासपुर से नागपुर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 15 मिनट पहले पहुंच गई…

छत्तीसगढ़ी फरा की महक देश के कोने-कोने में फैल रही है। वंदे भारत एक्सप्रेस के चेयरकार में सोमवार को यात्रियों को नाश्ते में फरा दिया गया।

इसके साथ ही कॉफी, ग्रीन टी, बिस्कुट, मसाला आमलेट, पोहा, बटाटा वड़ा, केक, वटर चिकन तो वहीं एक्जीक्युटिव क्लास में पनीर पसंद, मटर पनीर, पनीर मसाला, चिकन कोल्हापुरी, सेंडविच, मिठाई और फल खाने दिए गए।

वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार को अपने निर्धारित समय से 15 मिनट पहले नागपुर पहुंच गई।

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों काफी उत्साह था। ट्रेन में यात्री बोर ना हो इसके लिए रेलवे ने प्रत्येक सीट पर अखबार उपलब्ध कराया था।

ट्रेन की सुरक्षा के लिए आरपीएफ के एक अधिकारी और तीन जवान तैनात थे। अफसरों का कहना है कि यात्रियों को फ्लाइट के जैसे ही खान-पान की सुविधा मुहैया कराई जा रही है।

वंदेभारत एक्सप्रेस सोमवार को बिलासपुर रेलवे स्टेशन से अपने निर्धारित समय 6:45 को रवाना हुई। बिलासपुर से कुल 15 से 20 यात्री सवार हुए थे।

ट्रेन को रायपुर स्टेशन पर 8­:01 पहुंचना था, लेकिन रायपुर स्टेशन पर करीब दस मिनट की देरी से पहुंची। रायपुर स्टेशन पर करीब 112 यात्री सवार हुए।

रायपुर से छूटने के बाद वह अपने निर्धारित समय से दुर्ग रेलवे स्टेशन पर 30 मिनट पहले पहुंच गई। यह सिलसिला नागपुर तक चलता रहा इसलिए वह अपने निर्धारित समय पंद्रह मिनट पहले पहुंच गई, जबकि नागपुर स्टेशन पहुंचने का इसका निर्धारित समय 12:15 बजे है। रायपुर से सुपर फास्ट ट्रेनों में नागपुर पहुंचने में छह से सात घंटे लग जाते हैं। यानी यात्री सोमवार को पांच घंटे दस मिनट में पहुंच गए। इससे यात्री काफी उत्साहित थे।

ये खासियतें भी जाने

  • वाई-फाई कंटेंट ऑन डिमांड सुविधा।
  • एक्जीक्यूटिव कोच में 180 डिग्री घूमने वाली सीटें इसकी अन्य विशेषताओं में शामिल है।
  • इसमें अलग से इंजन नहीं होता है। आगे और पीछे, दोनों तरफ लोको पायलट केबिन बने हैं।
  • सिक्योरिटी के लिहाज से सीसीटीवी भी लगे हैं।
  • इस ट्रेन के लगेज रैक में एलईडी डिफ्यूज लाइट्स लगी हैं, जो अक्सर विमानों में लगी होती हैं।

जानिए क्या कहा यात्रियों ने
रायपुर से नागपुर जा रहे देवेन्द्र कुमार ने बताया कि ट्रेन बहुत आराम दायक है। उन्होंने कहा कि वह भारत सरकार के शुक्र गुजार हैं, जिन्होंने छत्तीसगढ़ वासियों के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी सुविधा दी।

उन्होंने बताया कि यात्रियों के छत्तीसगढ़ी व्यंजन फरा नाश्ते में दिया जा रहा है। फरा का स्वाद अब दूसरे प्रदेशों में भी फैल रहा है।

रायपुर से नागपुर जाने वाले पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रेन की सीट की डिजाइन ऐसी है कि थकान महसूस नहीं हुई।

ट्रेन में बैठने के बाद हवाई जहाज की फिलिंग आ रही है। ट्रेन के अंदर का इंटीरियर भी उसी तरह से बनाया गया है।

ट्रेन में खाने के लिए मटर पनीर, पनीर मसाला, चिकन कोल्हापुरी, सेंडविच, मिठाई, सूप दिया गया।

ऑनलाइन टिकट नहीं हो रहा बुक- वंदे भारत एक्सप्रेस का ऑनलाइन टिकट बुकिंग अभी तक शुरू नहीं हुई है। यात्रियों को मजबूरी में टिकट काउंटर पर आकर टिकट लेना पड़ रहा है।

इससे यात्रियों को काउंटर पर लंबी लाइन से जूझना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *