कोरबा : गोबर विक्रेताओं ने गोबर बेचकर कमाये छह करोड़ 85 लाख रुपये……

कोरबा : गोबर विक्रेताओं ने गोबर बेचकर कमाये छह करोड़ 85 लाख रुपये

कोरबा। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में सफल साबित हो रही है।

जिले में गोधन न्याय योजना के प्रारंभ से अब तक योजना अंतर्गत 14 हजार 593 गोबर विक्रेताओं ने तीन लाख 42 हजार क्विंटल गोबर बेचकर छह करोड़ 85 लाख 17 हजार 489 रुपये कमाये हैं।

जिले में गोधन न्याय योजना के सुचारू संचालन से ग्रामीणों को गांव में ही आर्थिक लाभ कमाने का जरिया प्राप्त हुआ है। ग्रामीण गांवों में ही गौठानों के माध्यम से गोबर खरीद के साथ-साथ वर्मी कम्पोस्ट निर्माण कर आर्थिक उन्नति की ओर अग्रसर हो रहे हैं। गोबर बिक्री और वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन से आर्थिक लाभ पाकर ग्रामीण खुश हैं।

कलेक्टर संजीव झा द्वारा जिले में पशुपालकों एवं किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने तथा गोधन न्याय योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए गौठानों का सतत् निरीक्षण एवं योजना की लगातार समीक्षा की जा रही है। जिसके सकारात्मक परिणाम फील्ड में देखने को मिल रहे हैं।

गोधन न्याय योजना से जहां ग्रामीण गोबर बेचकर आर्थिक लाभ ले रहे हैं वही दूसरी ओर गौठानों में खरीदे गए गोबर से वर्मी खाद बनाकर ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष अपनी आजीविका संवर्धन कर रहे हैं।

इसके साथ ही ग्रामीणों द्वारा गौठानों में आजीविका मूलक विभिन्न आर्थिक गतिविधियां की जा रही है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है।

14 thousand 593 cow dung vendors of the district earned

जिला पंचायत के सीईओ नूतन कंवर ने बताया कि जनपद पंचायत कोरबा के 52 गौठानों में दो हजार 427 गोबर विक्रेताओं ने 42 लाख 52 हजार 297 किलोग्राम गोबर बेचकर 85 लाख चार हजार 595 रुपये कमाये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *