भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की झलकियां…

विधानसभा – खल्लारी, जिला – महासमुंद

  • मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल खल्लारी विधानसभा अंतर्गत ग्राम बगारपाली के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम स्थल पहुंचकर छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना की। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत राजगीत अरपा पैरी के धार से हुई।
  • मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ग्राम बगारपाली में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों को सामग्री वितरण किया।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हम आ रहे थे तो गंध आ रही थी, पैरा जला रहे थे यह उचित नहीं है। आप लोग पैरा न जलाए, प्रदूषण फैल रहा है। पैरा जलाने का कोई फायदा नहीं है। ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है। इसलिए हम चाहते हैं कि आप पैरा दान करें।
  • मुख्यमंत्री ने कहा गरवा की सेवा करना है तो गोबर खरीद ना है। उसे बांधकर रखना होगा, चारा खिलाना पड़ेगा।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने गाय की सेवा का कार्य किया है हम गोमूत्र खरीद रहे हैं गोबर खरीद रहे हैं। गोबर और गोमूत्र खरीदने से जो तो दुधारू गाय नहीं है उन्हें भी लोग रख रहे हैं।
  • मुख्यमंत्री को श्री चंद्रभान साहू ने बताया कि उनकी 85 हजार रूपए का कर्ज माफी हुई। मिले पैसे से छोटी बेटी की शादी की, गाड़ी ली है। बेटा आईटीआई कॉलेज में पढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा- खेती से बेटी की शादी की है और बच्चों को पढ़ा रहे यह बहुत खुशी की बात है।
  • मुख्यमंत्री को श्री जयराम वर्मा ने बताया कि उनका 3.5 एकड़ का खेत है। कर्ज माफ हुआ, राजीव गांधी न्याय योजना से भी किस्त मिल रही है। जो पैसा बचा उससे घर बनाया।
  • मुख्यमंत्री को श्री श्यामलाल यादव ने बताया कि 15 क्विंटल गोबर बेचा। उसका पैसा 15 दिन के भीतर आ गया। आपके कारण किसान बहुत खुश है।
  • मुख्यमंत्री को नयापारा कला की श्रीमती नरबाई बघेल ने बताया कि उन्होंने 10 क्विंटल गोबर बेचा है, पति की कोरोना से मृत्यु हो गई है। लेकिन मुआवजा नहीं मिला है। मुख्यमंत्री ने तत्काल राहत देने के निर्देश दिए और नरबाई के बच्चों को पढ़ाने के लिए एक लाख रुपए की घोषणा की।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि हम बगारपाली और ग्राम एम.के.बाहरा में रीपा खोल रहे है। इससे गांव के युवाओं को रोजगार मिल रहा है। हर ब्लॉक में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क लगा रहे हैं, उसके लिए दो करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है।
  • श्री किशोर सोनवानी ने बताया कि धान में वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग किया अच्छा उत्पादन हुआ, फसल में बीमारी नहीं हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि रसायनिक खाद से धरती खत्म हो रही है। धरती माता की सेवा और वर्मी कंपोस्ट का उपयोग करें।
  • ग्राम घोंच निवासी दिव्यांग लाभार्थी ने मुख्यमंत्री को बताया कि गांव में हाट बाजार क्लिनिक की गाड़ी आती है। घर के सामने क्लीनिक लगता है। मुफ्त में इलाज होता है, दवाई भी मुफ्त मिलती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार मुफ्त में इलाज की व्यवस्था कर रही है इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।
  • मुख्यमंत्री को नंदिनी ने बताया कि छत्तीसगढ़ ओलम्पिक में उन्होंने कबड्डी में संभाग स्तर पर जीत दर्ज की। उन्होंने अपने ससुराल में जाने के बाद कबड्डी खेलना शुरू किया है। मुख्यमंत्री ने नंदिनी की बहुत तारीफ की।
  • मुख्यमंत्री द्वारा भेंट-मुलाकात उपरांत आमजनों से मुलाकात की। लोगों में मुख्यमंत्री से मिलने का जबरदस्त उत्साह, साथ में सेल्फी भी ली।
  • एम.के.बाहरा हेलीपैड में मुख्यमंत्री को स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पुष्प भेंटकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
  • मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ग्राम एम.के.बाहरा, निवासी आदिवासी किसान श्री यादराम ध्रुव के घर फुलकांस की थाली में बड़ी ही सादगी के साथ छत्तीसगढ़ी पारंपरिक भोजन किया और मुख्यमंत्री ने श्री यादराम के बियारा में जाकर पैरादान भी किया।
  • मुख्यमंत्री को ग्राम कामरौद के किसान श्री जितेंद्र साहू ने बताया कि उनके पास 17 एकड़ जमीन है, 2.50 लाख रूपए का कर्ज माफ हुआ है। उन्होंने डेढ़ एकड़ खेत लिया और घर भी बनाया है।
  • मुख्यमंत्री को ग्राम चुरकी के किसान श्री ओमप्रकाश साहू ने बताया कि उनके पास 2 एकड़ जमीन है, 40 हजार रूपए की ऋण माफ हुआ। किसान इस योजना से खुश है। समय पर पैसा मिल जाता है। उन्होंने मुख्यमंत्री को अपने घर छट्ठी में आने का न्योता दिया।
  • ग्राम पचेड़ा के किसान चमन लाल साहू ने बताया कि हाट बाजार क्लिनिक योजना बहुत ही फायदेमंद है उनका एक लाख रूपए का कर्जा माफ हुआ है।
  • ग्राम तुसदा के श्री धीरू यादव ने बताया कि हर सप्ताह गाड़ी आती है। इलाज होता है और दवाई भी मुफ्त में मिलती है।
  • श्री काशीराम कमार ने बताया कि उनकी दोनों आंख को जंगली भालू ने निकाल दिया है, जिससे बहुत परेशानी है। मुख्यमंत्री ने उन्हें एक लाख रुपये देने की घोषणा।
  • स्वामी आत्मानंद स्कूल की छात्रा हिना ठाकुर ने फर्राटेदार अंग्रेजी में बात की। उसने बताया कि स्कूल में सभी सुविधाएं मौजूद है। पहले पढ़ाई के लिए 36 हजार रूपए की फीस लगती थी, अब नहीं लगती है। वह डॉक्टर बनना चाहती है।
  • मुख्यमंत्री ने खल्लारी मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री घुंचापाली बागबहारा के प्रसिद्ध श्री चंडी माता मंदिर पहुंचकर दर्शन किया।
  • मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल खल्लारी विधानसभा क्षेत्र में 29 करोड़ 26 लाख 5 हजार रुपए के विकासकार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।
  • मुख्यमंत्री ने बागबाहरा रेस्ट हाउस में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से की भेंट-मुलाकात।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *