मौत से बचने के लिए लंबी टेबल पर बैठते हैं पुतिन, परमाणु हमला किया तो बचेंगे नहीं; जेलेंस्की की चेतावनी…

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अपनी जिंदगी बहुत प्यारी और वह मौत से डरते हैं, ये कहना है यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का।

जेलेंस्की ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में पुतिन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर पुतिन ने यूक्रेन पर परमाणु हमला किया तो वे खुद नहीं बचेंगे।

दरअसल यूक्रेन के राष्ट्रपति इसी महीने नेटफ्लिक्स के एक चर्चित शो में नजर आए। ओटीटी प्लेटफॉर्म के बहुचर्चित शो ‘डेविड लेटरमैन: माय नेक्स्ट गेस्ट नीड्स नो इंट्रोडक्शन” में जेलेंस्की ने खुलकर अपने दिल की बात रखी। 

बता दें कि दिग्गज अमेरिकी टॉक शो होस्ट डेविड लेटरमैन अपने “माय नेक्स्ट गेस्ट” शो में लगभग सभी प्रमुख हस्तियों और दुनिया के नेताओं का इंटरव्यू कर चुके हैं जिनमें बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान भी शामिल हैं।

इस बार उनके शो के मेहमान यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की बने। युद्धग्रस्त देश के हालातों को करीब से जानने और जेलेंस्की का इंटरव्यू लेने के लिए डेविड लेटरमैन अक्टूबर में नेटफ्लिक्स की टीम के साथ यूक्रेन गए थे।

राजधानी कीव में मेट्रो प्लेटफॉर्म के नीचे एक अंडर ग्राउंड बंकर (जमीन से 300 फीट नीचे) में 75 वर्षीय डेविड लेटरमैन से बात करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि वे थके नहीं हैं और उनका पूरा देश इस युद्ध में एकजुट होकर लड़ रहा है। 

क्या रोज-रोज के युद्ध से थक गए हैं जेलेंस्की?

हाल ही में खबर आई थी कि रूस ने यूक्रेन पर फिर से कई घातक मिसाइलों से बड़ी संख्या में हमले कर देश भर में बिजली सप्लाई को तबाह कर दिया।

लोग बिजली और पानी के बिना जीने को मजबूर हैं। अधिकारियों ने कहा कि हमलों के कारण लोगों को पानी, बिजली या हीटिंग आपूर्ति में बाधा का सामना करना पड़ रहा है।

इस पर जब जेलेंस्की से पूछा गया कि क्या वे और उनके देश के लोग इस रोज-रोज के युद्ध से थक नहीं गए हैं? 

इस पर जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने अपने देश में एक सर्वे कराया है। इस सर्वे में यूक्रेन के 98 फीसदी लोग बिना पानी और बिजली के रहने को तैयार हैं।

जेलेंस्की ने कहा, “98 प्रतिशत लोगों ने कहा कि अगर वे रूस की गुलामी से बचे रह सकते हैं तो वे पानी और बिजली के बिना रहने को तैयार हैं।”

उन्होंने कहा कि यूक्रेन में भुखमरी, पानी और बिजली की सप्लाई का कंट्रोल रूस के पास है। उन्होंने रूसी अधिकारियों को जंगली और बर्बर करार दिया।  

जेलेंस्की ने खोला पुतिन के लंबी टेबल पर बैठने का ‘राज’

पिछले दिनों पुतिन ने यूक्रेन में परमाणु हमले की चेतावनी दी थी। इसको लेकर जब लेटरमैन ने जेलेंस्की से पूछा कि क्या उन्हें इस धमकी से डर लगता है? इस पर जेलेंस्की ने कहा, “हां, यह डर वाली बात है। दो अलग-अलग मुद्दे हैं जो इस खतरे की ओर ले जा सकते हैं। पहला, उन्होंने हमारे परमाणु संयंत्रों पर कब्जा कर लिया है जोकि बेहद खतरनाक है। दूसरा, पुतिन की ओर से परमाणु हमले का खतरा है।”

जेलेंस्की ने कहा, “मेरी एक बार उनके (पुतिन) साथ मीटिंग हुई थी। मैंने पुतिन की आंखों में जीने की ख्वाहिश देखी। उन्हें अपनी जिंदगी बहुत प्यारी है। यहां तक की वह एक लंबी टेबल पर बैठते हैं जोकि बेहद हास्यास्पद है। उन्हें डर है कि (पास बैठने से) कोविड-19 या कोई अन्य संक्रमण हो जाएगा। यह सब दर्शाता है कि वह मौत से डरते हैं और जिंदगी प्यारी है।”

परमाणु हमला को लेकर जेलेंस्की की चेतावनी

जेलेंस्की ने कहा, “मुझे नहीं लगता है कि वह परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं। पुतिन जानते हैं कि अगर उन्होंने बटन दबाया तो उन्हें निशाना बनाते हुए कोई दूसरा देश अगला कदम उठाएगा। व्यक्तिगत तौर पर उनको निशाना बनाया जाएगा। पुतिन बचेंगे नहीं।”

जीतने तक बना रहूंगा राष्ट्रपति

जेलेंस्की ने अपने भविष्य को लेकर बताया की वह इस युद्ध को जीतने तक यूक्रेन के राष्ट्रपति बने रहेंगे। उन्होंने कहा, “मैं इस बारे में नहीं सोच रहा हूं कि युद्ध खत्म होने के बाद क्या होगा। मैं यह सब सोचने के लिए तैयार नहीं हूं। सच कहूं तो मैं समुंद्र किनारे जाना चाहूंगा। मैं सच में अपनी जीत का जश्न मनाने के लिए समुंद्र के पास जाना और वहां बैठना चाहता हूं। मैं वहां कुछ बियर पीना पसंद करूंगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *