छत्तीसगढ़ के भिलाई-3 सरकारी अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की हर गुरुवार को नि: शुल्क सोनोग्राफी होगी…

भिलाई-3 सरकारी अस्पताल में अब गर्भवती महिलाओं की हर गुरुवार को नि:शुल्क सोनोग्राफी होगी।

इसके अलावा प्रसव के लिए भर्ती महिलाओं की जरूरत पड़ने पर किसी भी दिन मुफ्त सोनोग्राफी की जा सकेगी।

गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव को ध्यान में रखते हुए यहां सोनोग्राफी मशीन लगाई गई है। इस तरह भिलाई-3 अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा हुआ है।

भिलाई-3 सेक्टर के चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी. कठौतिया ने बताया कि पहले दिन 13 गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क सोनोग्राफी की गई।

इससे पहले गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी के लिए कुम्हारी, झीट, सुपेला व दुर्ग जाना पड़ता था। अब प्रत्येक गुरुवार को भिलाई-3 में डॉ. सोनल चक्रवर्ती नि:शुल्क सोनोग्राफी करने के लिए रहेंगी।

महापौर निर्मल कोसरे ने मशीन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि नियमित जांच के लिए इस केंद्र में आने वाली गर्भवती महिलाओं को अब सोनोग्राफी के लिए निजी पैथॉलाजी लैब नहीं जाना पड़ेगा।

इससे उनका समय और पैसा दोनों की बचत होगी। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य मोहन साहू, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज मढ़रिया, मो. आमिर, डॉ. बी. कठौतिया, डॉ. अर्पिता शर्मा, डॉ अर्चना , डॉ. नितिन कश्यप, असलम आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *