MP News : दिव्य शरांश अग्निहोत्री बोले – महासंघ के 41 सूत्रीय मांगों के निराकरण के लिए किया सुंदरकाण्ड का आयोजन

MP News : भोपाल. गांधी चिकित्सा महाविद्यालय परिसर स्थित प्राचीन श्री विश्वनाथ महाशिव श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में स्वास्थ अधिकारी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र कौरव के नेतृत्व में 41 सूत्रीय मांग पत्र के शीघ्र निराकरण हेतु सुंदर काण्ड का अयोजन कर श्री हनुमान जी महाराज से प्रार्थना की गई।

मध्य प्रदेश पैरामेडिकल एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष दिव्य शारांश अग्निहोत्री ने बताया कि स्वास्थ विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं आयुष विभाग की नैतिक मांगो को सूचीबद्ध कर स्वास्थ अधिकारी कर्मचारी महासंघ मध्य प्रदेश द्वारा 41 सूत्रीय मांग पत्र कई बार मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन एवं सम्बन्धित शासन विभाग को सौंपा जा चुका है

लेकिन आज दिनांक तक शासन स्तर पर मांग पत्र पर सकारात्मक कार्यवाही न होने के कारण हम लोग श्री हनुमान जी महाराज के समक्ष सुन्दर काण्ड का अयोजन कर प्रार्थना कर रहे हैं जिससे हमारी मांगे पूरी हो जाएं। हम शासन प्रशासन का विरोध करना नही चाहते हैं न ही हम जन हित कारी योजनाओं को जानबूझकर प्रभावित नही करना चाहते हैं।

यदि शासन हमारी मांगो पर सकारात्मक कार्यवाही करती है तो हम अपना आंदोलन भी समाप्त कर देंगे। इस अवसर पर बसंत कुर्मी, शरद, संदीप जैन, सुरेन्द्र कौरव, डी एस अग्निहोत्री, संदीप जैन, राकेश बोरिया, कल्याण सिंह सहित सैंकड़ों की संख्या मे कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *