37 साल पुराने छात्रों ने फिर से जिया स्कूली जीवन, 1984 से 2021 तक के विद्यार्थियों ने निकाली रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी……

37 साल पुराने छात्रों ने फिर से जिया स्कूली जीवन, 1984 से 2021 तक के विद्यार्थियों ने निकाली रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी

निर्मल विद्यालय में फिर जुटे 1984 से 2021 तक के विद्यार्थी, स्थापना के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में धूमधाम से आयोजित हुआ गोल्डन जुबली एल्युमिनी मीट

जगदलपुर :- निर्मल विद्यालय में गोल्डन जुबली एल्युमिनी मीट पर रविवार को दोपहर बाद शहर में भव्य रैली निकाली गई। इस दौरान जहां एल्युमिनी यानि निर्मल विद्यालय के भूतपूर्व विद्यार्थियों ने रैली में शामिल होकर शहर का भ्रमण किया,

वहीं इसके बाद निर्मल विद्यालय प्रांगण में आनंद मेले का आयोजन किया गया। आनंद मेले में स्कूल के विद्यार्थियों ने अलग-अलग स्टॉल लगाकर कई तरह के पकवान शामिल किए।

निर्मल विद्यालय की स्थापना के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे गोल्डन जुबली एल्युमिनी मीट में दो दिनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया

इस दौरान बड़ी संख्या में साल 1984 से लेकर 2022 तक के भूतपूर्व विद्यार्थी शामिल हुए, जहां उन्होंने मिलकर धूमधाम से सभी आयोजनों में हिस्सा लिया।

रविवार को दोपहर बाद निकली रैली निर्मल विद्यालय से शुरू होकर झंकार टॉकिज होते हुए एसबीआई चौक, गोल बाजार चौक, सिरहासार चौक से माईं दंतेश्वरी मंदिर के सामने से होती हुई पैलेस रोड,

संजय बाजार चौक, चांदनी चौक, शहीद पार्क तिराहा से झंकार टॉकिज होते हुए वापस निर्मल विद्यालय पहुंची, जहां सभी भूतपूर्व छात्र आनंद मेले में शामिल हुए। शनिवार को रक्तदान शिविर हुआ,

देर रात तक चलते रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम शनिवार को एल्युमिनी मीट की शुरूआत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर से हुई, जिसमें करीब 50 भूतपूर्व छात्रों ने रक्तदान किया। इसके बाद शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें भी भूतपूर्व छात्रों ने विभिन्न विधाओं में अपनी रंगारंग प्रस्तुति दी।

इसके साथ ही जहां शिक्षकों की ग्रांड एंट्री करवाने की व्यवस्था एल्युमिनी ने की, वहीं देर रात तक यहां धूमधाम से एल्युमिनी मीट जारी रहा।

भूतपूर्व छात्रों ने जहां विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, वहीं एक से एक गीतों की श्रृंखला भी उन्होंने प्रस्तुत की। इसके अलावा विभिन्न प्रकार की स्पर्धाएं भी एल्युमिनी के लिए हुईं।

इधर एल्युमिनी मीट के उपलक्ष्य में ही शनिवार को संस्था में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों ने अपने बनाए मॉडलों को प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *