भिलाई; कुष्ट बस्ती के लोगों को अब उनके ही वार्ड में मिलेगा राशन…

विधायक देवेंद्र यादव ने की पहल, अब दूसरे वार्ड में दूर नहीं जाना पड़ेगा राशन के लिए

भिलाई। नगर निगम भिलाई क्षेत्र के गौतम नगर के कुष्ट बस्ती में रहने वाले लोगों को अब राशन लेने केलिए दूसरे वार्ड में दूर जाना नहीं पड़ेगी।

अब वे अपने ही वार्ड में राशन ले सकेंगे। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने इन वार्डवासियों केलिए उनके ही वार्ड में एक सरकारी राशन दुकान का नया भवन बनवा दिया है।

जिसका आज लोकार्पण किया गया है। अब इस राशन दुकान से कुष्ट बस्ती में रहने वाले लोगों को राशन मिलेगा,उन्हे दूसरे वार्ड में राशन केलिए दूर जाने की जहमत उठानी नहीं पड़ेगी।

गौरतलब है कि भिलाई नगरविधायक देवेंद्र यादव समय समय पर वार्ड दौर करते है। लोगों से भेंट मुलाकात करने जाते है।

लोगों से मिलकर उनका हालचाल पूछते है। उनकी समस्याओं को जानते और उसका निदान करते हैं। इसी कड़ी में कुछ समय पहले विधायक देवेंद्र यादव गत दिनों वार्ड गौतमनगर गए थे।

जहां वे कुष्ट बस्ती में रहने वाले लोगों से मिले। उनका हालचाल जाना और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली थी।

तब लोगों ने बताया था कि उनके वार्ड में सरकारी राशन की दुकान नहीं है। इस वजह से उन्हें सब को राशन लेने के लिए दूसरे वार्ड में दूर जाना पड़ता है।

वहां से राशन लेकर आने में बड़ी समस्या होती है। विधायक देवेंद्र यादव ने लोगों की समस्याओं को समझा और नया सरकारी राशन दुकान का भवन निर्माण करने के आदेश दिए थे।

तत्काल भवन बनाने के लिए प्रस्ताव बनवाकर उसे स्वीकृत कराया और काम शुरू कराया था। जो अब बन कर तैयार हो गया।

जिसका वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों ने उद्घाटन किया। अब इन सरकारी राशन दुकान से लोगों को लाभ मिलेगा।

इसके लिए वार्डवासियों ने विधायक देवेंद्र यादव का आभार जताया और कहा कि आप हमारे नेता नहीं हमारे बेटा हो।

जो समय समय पर हमने मिलने आते हों। हमारी दुख दर्द में हर तकलीफ समस्या में एक बेटे की तरह हमारा साथ देते हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *