अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष,सामाजिक न्याय अधिकारिता सचिव व महारजिस्ट्रार से मिला महारा समाज प्रतिनिधि मंडल…

अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष,सामाजिक न्याय अधिकारिता सचिव व महारजिस्ट्रार से मिला महारा समाज प्रतिनिधि मंडल…

दिल्ली। आज दिल्ली में बस्तर सांसद दीपक बैज की अगुवाई में माहरा समाज के प्रतिनिधि मंडल ने अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष विजय सांपला,

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सचिव अंजली भावारा एवं भारत के महारजिस्ट्रार मृत्युंजय कुमार नारायण के साथ माहरा समाज के आरक्षण के मुद्दो को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई। साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया है की जल्द ही इस मसले को सरकार के समक्ष रखेंगे।

ज्ञात हो की माहरा समाज के आरक्षण का मामला भारत सरकार के महाराजिष्ट्रार के पास से कई बार खारिज हो चुका था। लेकिन पिछले समय बस्तर सांसद दीपक बैज एवं माहरा समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर अपने पक्ष को मजबूती के साथ रखा था

आज उसी का परिणाम है की महा राजिष्ट्रार व अनुसूचित जाति आयोग से पास होकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के पास विभागीय प्रक्रिया में है।

इसके सहयोग के लिए अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला,महाराजिष्ट्रार मृत्युंजय कुमार को धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही जल्द होगी समाजिक न्याय मंत्री से मुलाकात…..

इस दौरान माहरा समाज संभागीय अध्यक्ष शामू कश्यप,माहरा समाज कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष रविन्द्र नागवंशी,गीरिश कश्यप,लैखन बघेल एवं रामकुमार नागुल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *