दो साल से स्कूल में लटक रहा ताला : एक किमी दूर पैदल पढ़ने जा रहे बच्चे, हादसे का रहता है खतरा, जानिए अफसरों ने क्या कहा…

दो साल से स्कूल में लटक रहा ताला : एक किमी दूर पैदल पढ़ने जा रहे बच्चे, हादसे का रहता है खतरा, जानिए अफसरों ने क्या कहा…

कोंडागांव : माकड़ी विकासखंड में ग्राम उमरगांव प्लाट पारा के ज्ञान ज्योति प्राथमिक शाला में पिछले दो सालों से ताला लटका हुआ है. इसके चलते यहां के 5 से 10 वर्ष के बच्चों को पढ़ने एक किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा. यह सिलसिला पिछले दो वर्षों से जारी है और इसकी जानकारी विभाग को ही नहीं है. शिक्षा विभाग अब जल्द ही स्कूल शुरू कराने की बात कह रही है.

प्राथमिक शाला प्लाट पारा उमरगांव में पहली से 5वीं तक कुल 28 छात्र-छात्राएं अध्यनरत थे. इसके लिए दो शिक्षक राजा राम मरकाम और शत्रुघन साहू वहां पदस्थ थे. शत्रुघन साहू बीआरपी बन गए. अकेले शिक्षक राजाराम मरकाम कभी स्कूल ही नहीं जाते थे, उसे ग्रामीणों की शिकायत पर निलंबित कर दिया गया.

उसके बाद 2021 से स्कूल में ताला लटका है. इसके चलते यहां के बच्चों को पढ़ने के लिए एक किमी दूर बाजार पारा स्कूल जाना पड़ रहा. कुछ पालकों ने स्कूल दुर होने से बच्चों को भेजना भी बंद का दिया है.

उमरगां सरपंच चंद्रबती मरकाम ने बताया कि लंबे समय से बीईओ और नेताओं से स्कूल को खुलवाने की मांग कर रहे. दो साल हो गए पर अब तक कुछ नहीं हुआ. छोटे-छोटे बच्चे हैं. एक किमी दूर स्कूल पैदल आते-जाते हैं. इसके चलते डर बना रहता है कि कहीं कोई दुर्घटना ना हो जाए.

स्कूल को जल्द शुरू किया जाएगा: डीईओ

खंडशिक्षा अधिकारी माकड़ी जगमोहन भोयर ने बताया, स्कूल बंद है. यह जानकारी हमने एक साल पहले से जिला कार्यालय को दे दी थी. इन बच्चों के लिए एक शिक्षक भी नियुक्त किया है,

जो बाजार पारा प्राथमिक शाला में इन्हें पढ़ रहे हैं. स्कूल को जल्द शुरू करने का प्रयास कर रहे. इस मामले में डीईओ अशोक पटेल ने कहा, यह मेरी जानकारी में नहीं थी. छोटे बच्चे हैं, उनको स्कूल जाने में परेशानी होती होगी. जल्द बंद स्कूल को शुरू किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *