MP News : संविदा स्वास्थ कर्मचारी संघ की हड़ताल जारी, स्वास्थ मंत्री के साथ बैठक का प्रस्ताव ठुकराया

संदीप जैन, भोपाल.

MP News : संविदा स्वास्थ कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रदेश के संविदा कर्मचारी १५ दिसंबर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं मंगलवार को संविदा कर्मचारियों और स्वास्थ अधिकारी कर्मचारी महासंघ द्वारा विधानसभा घेराव करने की योजना बनाई थी जिससे सुबह से ही पुलिस विभाग द्वारा जे पी अस्पताल भोपाल के परिसर को छावनी में बदल दिया था तो पुलिस प्रशासन ने सक्रियता प्रदर्शित करते हुए जे पी अस्पताल भोपाल धरना स्थल में जुटे प्रदेश भर के स्वास्थ विभाग के हजारों अधिकारी कर्मचारियों को जे पी अस्पताल भोपाल से बहार नही निकलने दिया गया।

गौरतलब है कि स्वास्थ अधिकारी कर्मचारी महासंघ ने स्वास्थ, चिकित्सा शिक्षा और आयुष विभाग के कर्मचारियों की ४१ सूत्रीय मांगों के निराकरण हेतु दिसम्बर माह के प्रथम सप्ताह में सरकार को नोटिस देकर चरण बद्ध आंदोलन की घोषणा की थी आंदोलन के अंतिम चरण में विधानसभा घेराव करना प्रस्तावित था स्वास्थ अधिकारी कर्मचारी महासंघ द्वारा सभी चरण में सफलता पूर्वक भारी विरोध किया लेकीन अंतिम चरण में पुलिस की सक्रियता एवं मध्य प्रदेश सरकार में स्वास्थ मंत्री प्रभुराम चौधरी के सकारात्मक रुख को देखते हुए आमंत्रण स्वरूप बैठक का न्यौता स्वास्थ अधिकारी कर्मचारी महासंघ ने अंततः स्वीकार किया देर रात मंत्रालय में बैठको का दौर चला और सरकार के स्वास्थ मंत्री मंत्री स्वास्थ कर्मचारियों को मनाने में सफल रहे।

कुछ सार्थक परिणाम की आस में स्वास्थ अधिकारी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र कौरव ने हड़ताल को दस दिवस के लिए स्थगित किया। हालांकि माना ये जा रहा है कि स्वास्थ मंत्री प्रभूराम चौधरी द्वारा दस दिवस मे अनार्थिक मांग पर आदेश जारी होने का आश्वासन दिया गया है।

संविदा कर्मचारी स्वास्थ मंत्री चौधरी के साथ बैठक करने के लिए तैयार नहीं है क्योंकि उनका कहना है कि जब तक संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण और पूर्व आंदोलनों में निस्कासित किए गए संविदा कर्मचारियों की वापसी हमारी दो सुत्रीय मांगें पूरी नहीं होती हैं तब तक हम काम बंद हड़ताल जारी रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *