शादी के लिए नए साल में हैं 64 मुहूर्त, देखें जनवरी से दिसंबर तक की पूरी लिस्ट…

प्रवीण नांगिया (ज्योतिष सलाहकार):

नया साल 2023 शुरू होने में अब महज 10 दिन बच गए हैं। नए साल को लेकर हर कोई उत्सुक है।

हर इंसान चाहता है कि नया साल उसके जीवन में नई खुशियां, नई उम्मीदें और उन्नति लेकर आए। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक यह साल शादी-विवाह के लिहाज से बहुत ही खास रहने वाला है।

इस साल शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्यों के लिए कई शुभ मुहूर्त आएंगे।

सावन मास के साथ लग रहे अधिक मास और देवशयनी एकादशी से लेकर देवउठनी एकादशी के चातुर्मास को छोड़ दें तो लगभग हर महीने शहनाइयां गूंजेंगी।

नए साल में शादी-विवाह के कुल 64 शुभ मुहूर्त रहेंगे। ऐसे में जानते हैं कि 2023 में कब-कब शहनाइयां बजेंगी। 

जनवरी 2023

रविवार, 15 जनवरी
सोमवार, 16 जनवरी
बुधवार, 18 जनवरी
गुरुवार, 19 जनवरी
बुधवार, 25 जनवरी
गुरुवार, 26 जनवरी
शुक्रवार, 27 जनवरी
सोमवार, 30 जनवरी
मंगलवार, 31 जनवरी

फरवरी 2023

सोमवार, 6 फरवरी
मंगलवार, 7 फरवरी
बुधवार, 8 फरवरी
गुरुवार, 9 फरवरी
शुक्रवार, 10 फरवरी
रविवार, 12 फरवरी
सोमवार, 13 फरवरी
मंगलवार, 14 फरवरी
बुधवार, 15 फरवरी
शुक्रवार, 17 फरवरी
बुधवार, 22 फरवरी
गुरुवार, 23 फरवरी
मंगलवार, 28 फरवरी

मार्च 2023

बुधवार, 1 मार्च
रविवार, 5 मार्च
सोमवार, 6 मार्च
गुरुवार, 9 मार्च
शनिवार, 11 मार्च
सोमवार, 13 मार्च

अप्रैल 2023- अप्रैल में  देवगुरु बृहस्पति अस्त रहेंगे। ऐसे में इस महीने शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्य नहीं किए जाएंगे।

मई 2023

शनिवार, 6 मई
सोमवार, 8 मई
मंगलवार, 9 मई
बुधवार, 10 मई
गुरुवार, 11 मई
सोमवार, 15 मई
मंगलवार, 16 मई
शनिवार, 20 मई
सोमवार, 21 मई
मंगलवार, 22 मई
शनिवार, 27 मई
सोमवार, 29 मई
मंगलवार, 30 मई

जून 2023

गुरुवार, 1 जून
शनिवार, 3 जून
सोमवार, 5 जून
मंगलवार, 6 जून
बुधवार, 7 जून
रविवार, 11 जून
सोमवार, 12 जून
शुक्रवार, 23 जून
शनिवार, 24 जून
सोमवार, 26 जून
मंगलवार, 27 जून

जुलाई से नवंबर- 29 जून को देवशयनी एकादशी है। इस दिन भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं, जिसके चलते शुभ व मांगलिक कार्य वर्जित हो जाते हैं।

इसके बाद भगवान विष्णु 23 नवंबर 2023 को जब योग निद्रा से बाहर आएंगे, तभी शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्यों की शुरुआत होगी।

यानी हिंदू धर्म में 29 जून 2023 से लेकर 23 नवंबर 2023 तक शादी-विवाह नहीं होंगे।

नवंबर 2023

गुरुवार, 23 नवंबर
शुक्रवार, 24 नवंबर
सोमवार, 27 नवंबर
मंगलवार, 28 नवंबर
बुधवार, 29 नवंबर

दिसंबर 2023

मंगलवार, 5 दिसंबर
बुधवार, 6 दिसंबर
गुरुवार, 7 दिसंबर
शुक्रवार, 8 दिसंबर
शनिवार, 9 दिसंबर
सोमवार, 11 दिसंबर
शुक्रवार, 15 दिसंबर

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। वार्ता 24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *