छत्तीसगढ़; धमतरी: जिले के एक थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से सज रहा खड़खड़िया फड़, जानकर भी अनजान है पुलिस…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक- छत्तीसगढ़):

धमतरी- बीती रात मगरलोड थाना क्षेत्र के ग्राम झाझरकेरा में मड़ई कार्यक्रम के आयोजन के बाद खड़खडिया फड़ जोर शोर से जारी रहा ! 

मेला मड़ई के आयोजनों के दौरान सबसे ज्यादा पसंदीदा खेल खड़खड़िया माना जाता हैं, इसलिए इसके आयोजन की जानकारी मिलने पर इसे खेलने दूरदराज से भी लोग आते हैं, और ये खेल रात भर इसी तरह जारी रहता है, लाखों का वारा न्यारा भी इस खेल में होता है। 

बीती रात सूत्र से जानकारी मिली कि ग्राम झाझरकेरा में खड़खडिया फड़ आयोजित किया जा रहा है, जिसमें एक क्षेत्रीय तथाकथित पत्रकार की भूमिका अहम है, जो पुलिस और फड़ संचालक के बीच दलाली का कार्य कर रहा है। 

फड़ में कार्यवाही के लिए थाना प्रभारी मगरलोड को फोन कॉल किया गया, लेकिन वे कॉल नही लिए, फिर उनको व्हाट्सएप के माध्यम से फड़ की जानकारी दी गई, जिसके बाद थाना प्रभारी को मजबूरन अपनी टीम भेजनी पड़ी, ये टीम मौके पर गई, फड़ देखा, कुछ देर फड़ बंद करने के निर्देश दिए और लौट आए ! 

पुलिस के लौटते ही जगह बदल कर फड़ फिर सजाया गया, और फिर सज गई महफिल।

आपको बता दें कि मगरलोड थाना क्षेत्र में ये तीसरे खड़खड़िया फड़ का आयोजन हो चुका है, जिसमे क्षेत्रीय थाने को जानकारी के बावजूद कार्यवाही नही की गई। 

इस मामले की जानकारी एक आला अधिकारी को भी बीती रात दी गई थी, लेकिन….

शुक्रवार को ग्राम बेंद्राचुआ में मड़ई का आयोजन किया जा रहा है, जिसके बाद खड़खड़िया फड़ भी चलाया जाएगा ऐसी जानकारी मिली है, अब देखना होगा कि मगरलोड पुलिस इस फड़ में कार्यवाही कर पाती है या फिर इसका भी संचालन बदस्तूर जारी रहेगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *