छत्तीसगढ़; धमतरी: जारी है राजनीतिक संग्राम! दोनो प्रतिद्वंदी अपनी मनवाने लगा रहे ज़ोर… अधिकारी व पुलिस पशोपेश में! किसकी सुनें? क्या करे?

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक- छत्तीसगढ़):

धमतरी- 20 दिसंबर को मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्रियों के पुतलादहन की आग अब तक नही बुझ पाई है।

रोजाना भाजपा या कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ता सड़कों से लेकर थाने व कलेक्टोरेट तक आंदोलन करके अपनी बात मनवाने में लगे हुए हैं। 

आज पुनः पुतलादहन के दौरान मौके पर मौजूद कानून व्यवस्था का पालन करवाने वालों पर कार्यवाही की जाए या वे खेद व्यक्त करें।

इस मांग को लेकर युवा नेता आनंद पवार ने शहर के अंबेडकर चौक में चक्काजाम कर अपनी आवाज बुलंद की।

इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक चक्काजाम में मौजूद रहे। लगभग पौन घंटे तक चक्काजाम से हाईवे में दोनों तरफ लंबी वाहनों की कतारें लग गईं, एंबुलेंस व स्कूली बच्चों को जगह देकर आने जाने दिया गया। लेकिन राहगीरों को परेशान होना पड़ा।

इस दौरान मौके पर थाना प्रभारी अर्जुनी गगन वाजपेई, डीएसपी शेर सिंह, एएसपी मेघा टेंभुरकर, एसडीएम विभोर अग्रवाल समेत अन्य पुलिस कर्मी भी मुस्तैद रहे।

अधिकारियों द्वारा लगातार चक्काजाम खत्म करने बोला जाता रहा, काफी देर बाद एसडीएम व थाना प्रभारी ने पत्र देकर पुतलादहन के दौरान कानून व्यवस्था की निर्मित स्थिति पर खेद व्यक्त किया, और आगे ऐसी स्थिति निर्मित न हो इसका भी आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर चक्काजाम को खत्म किया गया। 

इस बारे में आनंद पवार ने बताया कि ये चक्काजाम 5 मिनट में खत्म हो जाता यदि अधिकारी पहले ही अपनी गलती मान खेद व्यक्त कर पत्र दे देते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *