छत्तीसगढ़; धमतरी: ग्राम बलियारा में तेंदुआ चढ़ा पेड़ में! रेंजर, एसडीओ, डीएफओ समेत वन अमला मौके पर…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक- छत्तीसगढ़):

धमतरी- शहर से कुछ ही दूरी पर बसे ग्राम बलियारा में आज तेंदुआ देखे जाने से इलाके में दहशत का माहौल है।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बलियारा में आज शाम लगभग 4-5 बजे तेंदुआ देखा गया, जो ग्रामीणों के शोर से एक बड़े पेड़ में चढ़ गया है।

इस मामले में रेंजर महादेव कन्नौज ने बताया कि ग्राम बलियारा में तेंदुआ आने की जानकारी पर एसडीओ, डीएफओ समेत वन अमला मौके पर पहुंच गया है, जो तेंदुए पर नजर बनाए हुए हैं।

रेंजर ने आशंका जताई कि ये तेंदुआ उत्तर सिंगपुर के जंगलों से भटकर इस इलाके में आया होगा, इसने अब तक गांव में किसी को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचाया है।

तेंदुआ पेड़ से उतरकर किस ओर जाता है इसकी निगरानी के सारे इंतज़ाम वन विभाग द्वारा किए जा चुके हैं। 

आपको बता दें कि जिले का एक बड़ा हिस्सा जंगलों के दायरे में आता है, यही वजह है कि अक्सर जगली जानवरों को गांवों शहरों में देखा जाता है। वैसे इन दिनों जंगली हाथियों का झुंड भी जिले के कुछ गांव में डेरा जमाए हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *