तीन साल पूरे होने पर रिसाली निगम का स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन, गृहमंत्री करेंगे सभागार का लोकार्पण…

भिलाई के नगर पालिक निमग रिसाली को स्थापित हुए कल तीन साल पूरे हो जाएंगे।

इस मौके पर यहां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया है। ब्लाक कांग्रेस कमेटी रविवार को सम्मान रैली निकालेगी।

वहीं 26 दिसम्बर को इस मौके पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और नगर प्रशासन मंत्री शिव डहरिया यहां एक सभागार का लोकार्पण भी करेंगे।

स्थापना दिवस समारोह के आयोजन को लेकर लोक निर्माण व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने शनिवार को महापौर शशि सिन्हा, सभापति केशव बंछोर, पार्षद व एल्डरमेन की बैठक ली।

उन्होंने सभी से कहा कि रिसाली महोत्सव को यादगार बनाना है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और अब तक के हुए 147 करोड़ के स्वीकृत विकास कार्य को घर-घर तक पहुंचाएं।

आयुक्त आशीष देवांगन ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन सुबह 11 बजे से शुरू होगा। सबसे पहले निगम कार्यालय स्थित सभागार भवन का लोकार्पण होगा।

इसके बाद कार्यालय के पास स्थित खेल ग्राउन्ड में सामाजिक संगठनों के प्रमुखों का सम्मान और निकाय स्तर पर हुए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक विजेताओं का पुरस्कृत किया जाएगा।

इसके अलावा निगम क्षेत्र के अलग-अलग वार्डो में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होगा।

सम्मान रैली का प्रतिनिधित्व प्रदेश महामंत्री करेंगे
रिसाली निगम के स्थापना दिवस के एक दिन पहले 25 दिसंबर को ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा सम्मान रैली निकाली जाएगी। रैली का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेन्द्र साहू करेंगे।

सम्मान रैली के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता अब तक हुए विकास कार्यों के लिए प्रदेश सरकार के प्रति आभार व्यक्त करेंगे। रैली में 500 बाइक शामिल होंगी। इसकी अगुवाई एमआईसी सद्स्य, एल्डरमेन, कांग्रेस कार्यकर्ता मिलकर करेंगे।

होगा चेक का वितरण
आयुक्त आशीष देवांगन ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर शासन के अलग-अलग विभाग का स्टॉल लगाया जाएगा।

आयोजन स्थल पर श्रम विभाग योजना के तहत हितग्राहियों को चेक वितरण किया जाएगा। वहीं स्कूल शिक्षा विभाग साइकिल का वितरण और समाज कल्याण विभाग दिव्यांगों को निःशुल्क सामान देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *