जब एक बार नवाज शरीफ ने कहा- वाजपेयी साहब आप तो पाकिस्तान में भी चुनाव जीत जाओगे, पढ़ें वो किस्सा…

बात 1999 की है, जब बस से यात्रा करके अटल जी पाकिस्तान पहुंचे थे। उनके साथ 22 प्रतिष्ठित भारतीय भी थे।

लाहौर के उस किले में अटल जी को सम्मानित किया गया जहां शाहजहां का जन्म हुआ था। फिर वाजपेयी जी ने पाकिस्तानी आवाम को भाषण देना शुरू किया।

उन्हें सुनकर नवाज शरीफ भी इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने कहा आप तो पाकिस्तान में भी चुनाव जीत जाओगे।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म आज ही के दिन 1924 को हुआ था। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पास कई उपलब्धियां हैं, लेकिन उनमें से एक भारत और पाकिस्तान के बीच बेहतर संबंधों को बढ़ावा देने के लिए प्रसिद्ध दिल्ली-लाहौर बस सेवा शुरू करना भी था।

वाजपेयी ने 19 फरवरी 1999 को अपने उद्घाटन के दौरान बस से पाकिस्तान की यात्रा भी की थी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ ने उनकी अगवानी की थी।

रूपा द्वारा प्रकाशित किताब ‘अटल बिहारी वाजपेयी: ए मैन फॉर ऑल सीजन्स’ का यह अंश बताता है कि कैसे पूर्व प्रधानमंत्री ने अपनी यात्रा के दौरान सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया था।

पाकिस्तान में अटल के समकक्ष नवाज शरीफ का भी मानना ​​था कि दोनों देशों को अच्छे संबंधों को बढ़ावा देना चाहिए। शरीफ ने अटल को पाकिस्तान आने का निमंत्रण भेजा।

पाकिस्तान नई भाजपा सरकार की प्रतिबद्धता का परीक्षण करना चाहता था। अटल ने पूरे दिल से जवाब दिया और 19 फरवरी 1999 की दोपहर को बस से पंजाब में अटारी-वाघा सीमा पार की।

उनके साथ 22 प्रतिष्ठित भारतीय थे, जिनमें कुलदीप नैयर जैसे पत्रकार, मल्लिका साराभाई जैसी सांस्कृतिक हस्तियां और देव आनंद और फिल्मी हस्तियां शामिल थीं।

जावेद अख्तर. अटल जिस बस से गए थे, वह दिल्ली से लाहौर और वापस आने के लिए रोजाना की सुविधा बननी थी।

नवाज का स्वागत देख क्या बोले थे अटल जी
बस सेवा लोगों से लोगों के बीच बेहतर संपर्क को बढ़ावा देने के लिए थी, जिसमें सीमा के दोनों ओर रहने वाले परिवारों को एक-दूसरे से मिलने की अनुमति देना शामिल था।

सीमा पार करने के तुरंत बाद, जहां उनका स्वागत नवाज शरीफ ने किया, अटल ने कहा, ‘यह दक्षिण एशियाई इतिहास में एक निर्णायक क्षण है और हमें चुनौती के लिए उठना होगा।’

अटल के सहयोगी सुधींद्र कुलकर्णी ने बाद में याद किया कि कैसे पाकिस्तान के सूचना मंत्री मुशहिद हुसैन ने उनसे कहा था, ‘वाजपेयी जी में इस तरह और इस समय पाकिस्तान आने की सच्ची हिम्मत है।’ इस ऐतिहासिक घटना को देखने के लिए सैकड़ों लोग सीमा पर खड़े थे।

अटल जी को सुनकर नवाज भी बोल उठे- कुछ भी कर सकते हैं आप
अटल बिहारी वाजपेयी को लाहौर के किले में सम्मानित किया गया। नवाज ने उन्हें बताया कि यह वही किला है जहां शाहजहां पैदा हुए और कई सालों तक अकबर ने समय बिताया।

गवर्नर हाउस में एक स्वागत समारोह में अटल ने अपनी कविता ‘अब जंग ना होने देंगे हम’ का पाठ किया।

अटल जी ने पाकिस्तानी आवाम के सामने भाषण पढ़ना शुरू किया। दर्शक उनके भाषण से इतने प्रभावित हुए कि एक पल के लिए भी नजरें अटल जी से नहीं हटी।

खुद नवाज शरीफ ने भी भाषण की तारीफ की। साथ ही चुटकी लेते हुए कहा, ‘वाजपेयी साहब अब तो पाकिस्तान में भी चुनाव जीत सकते हैं।’

लोगों के मना करने पर भी मीनार-ए-पाक गए अटल जी
किसी भी अन्य चीज से अधिक, अटल अपने निशस्त्र तरीकों से पाकिस्तानी जनता को आकर्षित करने में कामयाब रहे, हालांकि कट्टरपंथी संगठनों और पार्टियों ने उनकी यात्रा के खिलाफ सार्वजनिक प्रदर्शन शुरू किया।

अटल यात्रा के दौरान मीनार-ए-पाकिस्तान भी गए, जो 1947 में पाक के जन्म के उपलक्ष्य में स्थापित एक स्मारक था।

अटल ने कहा कि उन्हें कई लोगों ने मीनार पर जाने से मना किया था क्योंकि यह पाकिस्तान के निर्माण पर मुहर लगाने के समान होगा।

उन्होंने कहा, ‘मैंने वहां जाने पर जोर दिया क्योंकि मुझे जो कुछ बताया जा रहा था उसमें मुझे कोई तर्क नजर नहीं आया और मैंने उन्हें साफ-साफ कह दिया कि पाकिस्तान को मेरी मोहर की जरूरत नहीं है। पाकिस्तान की अपनी इकाई है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘अगर घर में कोई यह सवाल पूछता है, तो वहां भी मेरा यही जवाब होगा।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *