Chhattisgarh News : IPL में पहली बार चुने गए राजनांदगांव के अजय मंडल, तीन-चार साल की उम्र में थामा बल्ला…..

Chhattisgarh Latest News : आईपीएल में पहली बार राजनांदगांव के अजय मंडल का चयन हुआ है। अजय मंडल के माता-पिता ने कहा कि उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है।

आईपीएल में पहली बार राजनांदगांव से अजय मंडल (Ajay Mandal, Rajnandgaon) को चुना गया है। इंडियन क्रिकेट प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी में राजनांदगांव के अजय मंडल को भी चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख में खरीदा है। राजनांदगांव क्रिकेट जगत में उस समय खुशी का माहौल है

जब उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खिलाड़ी के तौर पर खरीदा गया. वहीं, राजनांदगांव से अजय पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जो आईपीएल में अपने खेल का जलवा दिखाते नजर आएंगे।

शुक्रवार को आईपीएल नीलामी में राजनांदगांव के अजय मंडल को चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा तो यहां क्रिकेट प्रेमियों में खुशी का माहौल है. राजनांदगांव शहर के बसंतपुर में रहने वाले अजय मंडल को बचपन से ही क्रिकेट का शौक रहा है.

महज 3-4 साल की उम्र में उन्होंने हाथों में क्रिकेट का बल्ला थाम लिया और 10 साल की उम्र में उन्होंने ड्यूस बॉल से क्रिकेट की प्रैक्टिस शुरू कर दी.

अजय के कोच रह चुके सुजीत द्विवेदी बताते हैं कि बचपन से ही अजय के मन में क्रिकेट के प्रति दीवानगी थी। आज वह अपनी मेहनत के दम पर यहां तक पहुंचे हैं।

अजय के माता-पिता का खुशी का ठिकाना नहीं

आईपीएल में क्रिकेट के मैदान में हरफनमौला खिलाड़ी अजय मंडल की नीलामी के बाद उनके माता-पिता काफी प्रफुल्लित और गौरवान्वित हैं। उनका कहना है

कि चेन्नई सुपर किंग्स में अजय के चयन की जानकारी नीलामी के जरिए मिली थी. लेकिन उसे यकीन नहीं हो रहा था। जब उन्होंने टीवी पर नीलामी में अपनी तस्वीर देखी तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

अजय का क्रिकेट में अब तक का सफर

अजय मंडल शुरू से ही क्रिकेट के क्षेत्र में प्रतिभावान खिलाड़ी रहे हैं और अंडर-14, अंडर-16, अंडर-19 में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं।

वर्ष 2007-8 में अजय मंडल ने दिल्ली से नेशनल खेलकर आगे की प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई। अजय मंडल वर्तमान में छत्तीसगढ़ की रणजी टीम के खिलाड़ी हैं। जो अब चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से क्रिकेट के मैदान पर खेलती नजर आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *