कर्नाटक ने कड़ा कोविड प्रोटोकाल लगाया, कोरोना को लेकर देशभर की अपडेट पढ़ें एक नजर में…

चीन में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट BF।7 के ताजा महाविस्फोट के बाद से भारत सरकार लगातार सतर्कता बरत रही है।

देश में कोविड-19 को लेकर नए एहतियाती उपायों की गाइडलाइंस सभी राज्यों को जारी कर दी गई है। आइए देश में कोरोना को लेकर ताजा अपडेट्स को एक नजर में देखते हैं।

  • दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7 नए मामले सामने आए। 1800 टेस्ट हुए और संक्रमण दर 0।39% है।
  • गया-बोधगया में 1 दिन में कोरोना के 11 विदेशी मरीज मिले हैं। ये म्यान्मार और बैंकॉक के पर्यटक हैं। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने बयान दिया है कि कोविड-19 पर राज्य सरकार की पैनी नजर है। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है।
  • झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने बयान दिया है कि कोविड पर सीएम ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। बेड आरटीपीसीआर लैब और पीएसए प्लांट की कोई कमी नहीं है। मास्क अनिवार्य नहीं है।
  • कोलकाता एयरपोर्ट पर विदेश से आई एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। उसे बेलेघाटा अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया है।
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के साथ बैठक के बाद कोरोना को लेकर IMA ने लोगों से अपील की है कि वे मास्क पहनें, सामाजिक दूरी बनाए रखें, टीकाकरण जल्द से जल्द करवाएं और अफवाहों से न घबराएं। कोरोना के लक्षण होने पर अपने डॉक्टर से सलाह लें, अंतर्राष्ट्रीय यात्रा करने से बचें।
  • दिल्ली में कोरोना की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार तैयार है। तैयारियों का जायजा लेने के लिए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *