बस्तर में राज्यस्तरीय ट्रैकिंग……

बस्तर में राज्यस्तरीय ट्रैकिंग

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ राज्य में पर्यटन के क्षेत्र में बड़ी संभावनाएं हैं। पर्यटन का व्यवसाय संपूर्ण छत्तीसगढ़ में आय का एक मुख्य स्रोत भी है। छत्तीसगढ़ शासन एवं पर्यटन विभाग भी छत्तीसगढ़ के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रमुख भूमिका निभाता है।

छत्तीसगढ़ के साथ-साथ संपूर्ण भारत में पर्यटन में रुचि रखने वालों के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूथ हॉस्टल एसोसिएशन एक बड़े संगठन के रूप में जाना जाता है। यूथ हॉस्टल एसोसिएशन के सदस्य संपूर्ण भारत में रियायती दर पर भ्रमण का लाभ लेते हैं।

छत्तीसगढ़ यूथ हॉस्टल एसोसिएशन एवं पर्यटन विभाग छत्तीसगढ़ के द्वारा एमओयू किया गया है। इस एमओयू के अंतर्गत यूथ हॉस्टल एसोसिएशन को छत्तीसगढ़ में भ्रमण के लिए विशेष रियायत प्रदान की जाती है ।

पर्यटन विभाग के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त अटल श्रीवास्तव ने यूथ हॉस्टल एसोसिएशन को छत्तीसगढ़ प्रदेश में कहीं पर भी भ्रमण करने के लिए आवश्यक प्राप्त सुविधाओं को रियायती दर पर देने का भरोसा दिलाया है

एवं इस संबंध में एमओयू भी हुआ है।इसी क्रम में गत दिनों बस्तर जिला में यूथ हॉस्टल एसोसिएशन के द्वारा राज्य स्तरीय तीन दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम रखा गया था। इस भ्रमण में राज्य स्तर के 150 से अधिक पर्यटकों ने इस तीन दिवसीय बस्तर भ्रमण कार्यक्रम का लाभ लिया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से स्टेट प्रेसिडेंट समीर विश्नोई छत्तीसगढ़ चेयरमैन संदीप सेठ नेशनल काउंसिल मेंबर सुभाष चंद्र पंडा , रायपुर इकाई सेक्रेटरी अशोक कुमार झाबक कमांडर संदीप मुरारका बस्तर के पदाधिकारी शंकर लाल गुप्ता के नेतृत्व में यह भ्रमण संपन्न हुआ।

इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में रुकने की व्यवस्था बस्तर जिला के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चित्रकोट के दंडामी लग्जरी रिजॉर्ट एवं एसटीएफ कैंप रिसोर्ट चित्रकोट में की गई थी।

एमओयू के कारण पर्यटकों को 30% छूट के अलावा अन्य सुविधाएं भी पर्यटन विभाग के द्वारा प्रदान की गई थी। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में विशेष रुप से भ्रमण के साथ-साथ कैंप फायर, ट्रेनिंग,

चित्रकोट ,तीरथगढ़ जलप्रपात, कांगेर वैली, जगदलपुर दंतेश्वरी मंदिर का दर्शन राजमहल दलपत सागर भ्रमण, रस्सी खींच, एटीबी बाइक और प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम रखा गया था।

इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में पर्यटकों ने भरपूर उत्साह से भाग लिया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से धमतरी से योगेश गुप्ता, रमेश दवे, हुकुमचंद जैन, बिलासपुर से शैलेश शुक्ला, समीर अहमद,

ओपी जिंदल स्कूल रायगढ़ के प्राचार्य आरके त्रिवेदी के साथ साथ बिलासपुर यूनिट के कमांडर संदीप मुरारका, जगदलपुर से शंकर लाल गुप्ता , मीडिया प्रभारी विधु शेखर झा, सुश्री रेखा पारिया, उमा गुप्ता, विनीत अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, शिव रतन खत्री, अनिल लुक्कड़, राम नारायण तिवारी, कमांडर भक्ति, योगेश गर्ग, लिपि मेश्राम, मनोज गुप्ता की सक्रिय भागीदारी थी।

तीरथगढ़ जलप्रपात में कांगेर वैली नेशनल पार्क के डायरेक्टर आई एफ एस धम्मशील गणवीर जी ने पर्यटकों की अगवानी भी की एवं स्वच्छता तथा वन्य जीव एवं कांगेर वैली के बारे में महत्वपूर्ण बातें अपने संबोधन में बताई।

जगदलपुर यूनिट की ओर से यात्रा के दौरान खानपान की अति विशेष व्यवस्था अनिल लुक्कड़ शंकर लाल गुप्ता एवं टीम के द्वारा तत्परता से की जा रही थी ।

यात्रा में पथ प्रदर्शक के रूप में जगदलपुर से विधु शेखर झा ने भूमिका निभाई। जगदलपुर बस्तर के द्वारा मेहमान नवाजी को देखकर यहां के लोगों से मिलकर आगंतुकों ने अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *