छत्तीसगढ़;धमतरी: पुलिस के ऑपरेशन मुस्कान ने 58 परिवारों के चेहरे में लौटाई असली मुस्कान…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक- छत्तीसगढ़):

धमतरी- ऑपरेशन मुस्कान के तहत धमतरी पुलिस ने वर्ष – 2022 में कुल 62अपहृत बालक/बालिका में 58 बालक/बालिका को बरामद कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया जा चुका है।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने लगातार गुम बालक/बालिका के मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी थाना प्रभारियों को त्वरित दस्तयाब के निर्देश देते रहे हैं।

इसके तहत एसपी ने विभाग के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत धमतरी पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा धमतरी एवं अन्य जिलों सहित अलग-अलग राज्यों में टीम भेजकर कुल 58 अपहृत बालक/बालिका को बरामद किया गया।

जिसमें इस वर्ष के 10 बालक तथा 44 बालिका शामिल है इसके अतिरिक्त पूर्व वर्ष का 01 बालक और 03 बालिका, कुल 11 बालक 47 बालिका टोटल 58 को दस्तयाब किया गया है।

इसके साथ ही कुछ बालक/बालिका को अन्य राज्यों में टीम भेजकर बरामद कर समस्त बालक/बालिका को सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। 

जिसमें सर्वाधिक थाना सिटी कोतवाली धमतरी द्वारा 13 बालक/बालिका की दस्तयाबी की गई है। 

एसपी के निर्देश पर अलग अलग राज्यों में टीम भेज कर लगातार ऑपरशन मुस्कान के तहत गुम बालक/बालिका को दस्तयाब किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *