एलन मस्क को नए साल में मिलने वाला है बड़ा झटका, अडानी दूसरे नंबर का ताज छीनने के और करीब…

एलन मस्क (Elon Musk) को नए साल के पहले कारोबारी दिन को ही 9.09 अरब डॉलर का बड़ा झटका लगा है।

छुट्टियों के बाद मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार खुले तो टेस्ला के शेयर 12.24 फीसद से अधिक टूटे।

इसका असर मस्क के नेटवर्थ पर पड़ा। वहीं, गौतम अडानी की संपत्ति में भी 1.61 अरब डॉलर की कमी हुई है।

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुाबिक अब एलन मस्क अपनी दूसरे नंबर की कुर्सी बहुत देर तक नहीं बचा पाएंगे।

गौतम अडानी उनको पछाड़ने के बेहद करीब हैं। अब दोनों के बीच केवल 9 अरब डॉलर का फासला है।

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी इस समय 1119 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ तीसरे नंबर पर हैं। एलन मस्क 128 अरब डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर हैं। 

पहले कारोबारी दिन पर टॉप-10 अरबपतियों में बर्नार्ड अर्नाल्ट की संपत्ति 1.99 अरब डॉलर बड़ी, जेफ बेजोस की 1.81 अरब डॉलर बढ़ी, वॉरेन बफेट की संपत्ति में 275 मिलियन डॉलर की वृद्धि हुई तो लैरी एलिशन 1.04 अरब डॉलर कमाए।

लैरी पेज और मुकेश अंबानी की संपत्ति में भी इजाफा हुआ। जबकि, एलन मस्क, अडानी, बिल गेट्स और स्टीव बाल्मर की संपत्ति में कमी दर्ज की गई।

अडानी की संपत्ति 2022 में 44 अरब डॉलर बढ़ी और मस्क ने 137 अरब डॉलर गंवाए।

अगर एलन मस्क की संपत्ति इस साल भी ऐसे ही घटती रही और अडानी का नेटवर्थ पिछले साल की तरह उछलता रहा तो गौतम अडानी बहुत जल्द एलन मस्क को पछाड़ कर दुनिया के सबसे बड़े अमीर शख्स हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *