छत्तीसगढ़; धमतरी: आने वाले 2 दिन विधायक रंजना साहू रहेंगी क्षेत्रीय दौरे पे… जानें उनके कार्यक्रमों का ब्यौरा…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक- छत्तीसगढ़):

धमतरी- क्षेत्र की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू दो दिवस तक क्षेत्रीय दौरे पर रहेंगी, जिसके अंतर्गत दिनांक 6 जनवरी दिन शुक्रवार को सर्वप्रथम रत्नाबांधा में प्रातः भूमि पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी, उसके उपरांत नगर पंचायत आमदी में जनसंपर्क कार्यक्रम, शहर के आमापारा वार्ड में शाकंभरी जयंती महोत्सव, ग्राम अमलीडीह में विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भगवान श्री रामचरित मानस प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के बाद ग्राम लोहरसीं में मानसगान प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होंगी। 

इसी तरह 7 जनवरी दिन शनिवार को गायत्री महायज्ञ कोष्टापारा में अखिल भारतीय परिवार 5 कुंडीय गायत्री महायज्ञ कलश यात्रा में दीप प्रज्ज्वलित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी।

इसके बाद राजिम जयंती महोत्सव राजिम में सम्मिलित होकर विधानसभा क्षेत्र में पुनः क्षेत्रीय दौरे में ग्राम तेलीनसत्ती में ध्रुव गोंड समाज वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम में शामिल होकर संध्या कालीन बेला पर विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण करते हुए ग्राम धौंराभाठा में कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *