छत्तीसगढ़; धमतरी: पुलिस पत्रकार नववर्ष मिलन समारोह का हुआ आयोजन…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक- छत्तीसगढ़):

धमतरी- गुरुवार को स्थानीय आमंत्रण हैरिटेज में पुलिस विभाग द्वारा पुलिस प्रेस नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे जिले के तमाम पत्रकार साथी कार्यक्रम का हिस्सा बने।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस ने पत्रकारों को नववर्ष की बधाई दी। ऐसा माना जाता है कि स्वस्थ समाज के निर्माण में पुलिस और पत्रकार एक अहम भूमिका निभाते हैं, और साल भर अपने कर्तव्यों को बेहतर तरीके से निभाने की जुगत में रोजाना आपाधापी में जुटे रहते हैं, ऐसे में इस तरह के आयोजन ही हैं जो दोनों को एक साथ जोड़कर चंद सुकून के पल बिताने का मौका देते हैं। 

इस दौरान प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार साथी बड़ी संख्या में पहुंचे, वही आयोजक पुलिस कप्तान व उनकी टीम भी मौजूद रही, सभी ने एक साथ बैठकर बहुत से आवश्यक व ज्वलंत मुद्दों के अलावा विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा की।

इस कार्यक्रम में एसपी प्रशांत ठाकुर, एएसपी, मेघा टेंभूरकर, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती सारिका वैद्य, भावेश साव, नेहा राव पवार, श्रीमती रागिनी मिश्रा, शेर सिंह बंदे, रक्षित निरीक्षक के.देव राजू, निरी. श्रीमती सत्यकला रामटेके, गगन वाजपेई, शरद ताम्रकार, भुवनेश्वर नाग उपस्थित रहे, वहीं प्रिंट मीडिया के वरिष्ठ पत्रकारों में एमए. फहीम, अब्दुल रज़्ज़ाक, दीप शर्मा, अजय देवांगन, विशाल ठाकुर, संजय जैन, आशीष मिन्नी, नरेश राखेचा, प्रेम मगेंद्र, शैलेंद्र नाग, गोल्डी खान, राम मिलन साहू, दिलीप देवांगन, नरेश श्रोती, व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के रंजीत छाबड़ा, राजेश रायचुरा, देवेंद्र मिश्रा, पवन साहू, विजय साहू, माधवेंद्र हिरवानी, सीपी सिन्हा, योगेश साहू, रामेश्वर मरकाम, ऋतुराज पवार समेत अन्य साथी मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *