Latest Bhopal News : बजरंग दल की विशाल शौर्य यात्रा निकली भोपाल में 

Bhopal News : भोपाल. शनिवार को भोपाल में बजरंग दल की ओर से धर्म सभा आयोजित की गई और विशाल शौर्य यात्रा निकाली गई। कुशा भाऊ ठाकरे से शुरू होकर यह विशाल यात्रा, जहांगीराबाद के मुख्य मार्गों से होते हुए कुशा भाऊ ठाकरे पहुंची जहा पर माँ भारती की आरती के साथ यात्रा संपन्न हुई। यात्रा में डीजे की धुनों के साथ बजरंगी गणवेश पहने हाथो में भगवा झंडा लिए चल रहें थे।

जिला मंत्री मनीष कारा के मंच अध्यक्षता के साथ प्रांत संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव, प्रांत संयोजक सुशील शुडेले, विभाग मंत्री राजेश साहू, विभाग संयोजक दिनेश यादव, विभाग अध्यक्ष अभिषेक, जिला संयोजक नीरज प्रजापति, सह संयोजक गुलशन प्रजापति सहित सभी पदाधिकारियों व हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ALSO READ

इस शौर्य यात्रा का नगर के चौक चौराहों पर अनेकों धार्मिक सामाजिक संगठनों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत सम्मान किया गया। यात्रा से पहले विशाल सभा आयोजित की गई जिसमे बजरंग दल के प्रांत संगठन मंत्री ने कहा कि राम मंदिर के साथ ही 30,000 मंदिर सहित भारत को अखंड करने तक शांत नही बैठेंगे आदि भाषण से संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *