छत्तीसगढ़; धमतरी: जब तक पैसे नही भेजोगे तब तक गाड़ी नहीं जाने दूंगा! 15 मिनट में पैसे ट्रांसफर करो!वायरल ऑडियो में युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष के बोल… रेत परिवहन का मामला…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक- छत्तीसगढ़):

धमतरी- जिले के मगरलोड इलाके से अवैध वसूली का ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में बात करने वाला खुद को युवा कांग्रेस का ब्लॉक अध्यक्ष बता रहा है, जो रेत परिवहन में लगी हाइवा के संचालक से गाड़ी छोड़ने के एवज में मोल भाव कर रहा है

गौरतलब हो कि जिले रेल की खदानों से बड़ी मात्रा में रेत के अवैध परिवहन का धंधा अरसे से चला आ रहा है, जिसके सामने खनिज विभाग व जिला प्रशासन नतमस्तक नजर आ रहा है, इसका फायदा अब स्थानीय छुटभैये नेता उठाने में लगे हैं। 

बताया जा रहा है कि युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कुछ लोगों के साथ मिलकर लगभग आधा दर्जन हाइवा को रोक कर उनके कागजात की जांच में जुटा हुआ था, ऐसे में एक हाइवा चालक के पास रेत की पीट पास न होने पर उसके संचालक से फोन पर बात करता है, और उसे धमकी देता है कि विभागीय कार्यवाही हुई तो कम से कम 35 हजार का फाइन होगा, इस पर हाइवा संचालक द्वारा उससे कुछ पैसे लेकर मामले को रफा दफा करने की बात होती है, फिर शुरू होता है मोल भाव का दौर! युवा कांग्रेस का नेता ₹10000 की मांग करता है, फिर मोल भाव में बात तय होती है ₹4500 में। जानकारी मिली है कि इस नेता की अवैध वसूली की दास्तान लंबी है। 

इस मामले ने स्पष्ट कर दिया है कि विभागीय निष्क्रियता के चलते अब मामूली नेता अब अधिकारी बन गाड़ियां रोक कागजात की जांच करने लगे है। वहीं इन छुटभैये नेताओं की ऐसी कारगुजारी का खमियाज़ा पार्टी की साख पर पड़ सकता है।

बहरहाल युवा मोर्चा मंडल मगरलोड द्वारा थाना मगरलोड में कथित नेता पर कार्यवाही के लिए आवेदन सौंपा गया है। साथ ही कहा कि 3 दिनों के अंदर उस नेता पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई तो थाना मगरलोड का घेराव किया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *