कोहरे का कहर के कारन 6 से 8 घंटे तक लेट चल रहीं ट्रेनें, कई फ्लाइट भी देरी से भरेंगी उड़ान…

उत्‍तर भारत और देश के अन्‍य राज्‍यों में इस बार ठंड ने पूरा र‍िकॉर्ड तोड़ा हुआ है। ठंड और घने कोहरे (Foggy Weather) की मार सड़क से लेकर आसमान तक पड़ रही है। इसकी वजह से पूरा आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभाव‍ित हो रहा है। सड़कों पर जहां वाहन रेंगते नजर आते हैं। वहीं ट्रेनों की स्‍पीड भी 50 से 70 क‍िलोमीटर प्रत‍िघंटा पर स‍िमट गई है। द‍िल्‍ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) से उड़ान भरने वाली डोमेस्‍ट‍िक फ्लाइट्स (Domestic Flights) और इंटरनेशनल फ्लाइट्स सभी पर घने कोहरे का असर देखा जा रहा है।

आज राजधानी द‍िल्‍ली के कुछ इलाकों खासकर एयरपोर्ट एर‍िया में सुबह के वक्‍त घना कोहरा छाया हुआ है, ज‍िस कारण से व‍िज‍िब‍िल‍िटी बहुत कम बनी हुई है। इस वजह से द‍िल्‍ली से कई डोमेस्‍ट‍िक फ्लाइट्स (Domestic Flights) देरी से उड़ान भरेंगी। अन्‍य राज्‍यों के मौसम अपडेट (IMD Weather Updates) के चलते आज शुक्रवार को इन फ्लाइट्स (Flights) को र‍िशेड्यूल क‍िया गया है। उत्‍तर रेलवे (Northern Railway) ने आज शुक्रवार को 28 ट्रेनों (Trains) के भी 6 से लेकर 8 घंटे तक व‍िलंब से चलने को लेकर अपडेट जारी क‍िया है।

ANI के मुताब‍िक दिल्ली-शिमला-धर्मशाला (Delhi-Shimla-Dharamshala), दिल्ली-सैनफ्रांसिस्को/काठमांडू (Delhi-San Francisco/Kathmandu), दिल्ली-चंडीगढ़-कुल्‍लू (Delhi-Chandigarh-Kullu), दिल्ली-देहरादून (Delhi-Dehradun), दिल्ली-जयपुर (Delhi-Jaipur) आद‍ि फ्लाइट्स प्रमुख रूप से शाम‍िल हैं।

बताते चलें क‍ि डेमोस्‍टि‍क फ्लाइट्स के देरी से उड़ान भरने का स‍िलस‍िला बदस्‍तूर जारी है। खासकर इन सभी राज्‍यों के ल‍िए द‍िल्‍ली एयरपोर्ट से भरने वाली उड़ाने ज्‍यादा प्रभाव‍ित हैं। कोहरे के चलते दृश्‍यता लेवल बहुत ही कम दर्ज क‍ी जा रही है। इसका सीधा असर इन उड़ानों के पर‍िचालन पर पड़ रहा है।  फ्लाइट्स कोहरे की वजह से अपने न‍िर्धार‍ित समय से व‍िलंब से पर‍िचाल‍ित की जा रही हैं।

कोहरे (Foggy Weather) और कड़कड़ाती ठंड का असर फ्लाइट्स के साथ-साथ ट्रेनों (Trains) के पर‍िचालन पर भी खूब पड़ रहा है। सुबह के वक्‍त घने कोहरे के कारण व‍िज‍िब‍िल‍िटी बहुत कम देखी जा रही है, ज‍िसकी वजह से ट्रेनों का व‍िलंब से पहुंचने का स‍िलस‍िला बदस्‍तूर जारी है। मौसम खराब की वजह से नॉर्दन रेलवे (Indian Railways) के तहत चलने वाली 28 ट्रेनें आज शुक्रवार को अपने न‍िर्धार‍ित समय से घंटों लेट चल रही हैं।

हालांक‍ि रेलवे की ओर से इन ट्रेनों के न‍िर्धार‍ित शेड्यूल में 1 घंटे से लेकर 6 और 8 घंटे तक की देरी होने का अनुमान लगाया गया है। यह ट्रेनें खासकर द‍िल्‍ली, नई द‍िल्‍ली, हजरत न‍िजामुद्दीन और आनंद व‍िहार पहुंचेंगी, जोक‍ि अपने न‍िर्धार‍ित समय से व‍िलंब से आएंगी। कई ट्रेनें द‍िल्‍ली होते हुए पंजाब व दूसरे अन्‍य राज्‍यों के खास शहरों के ल‍िए भी रवाना होंगी। ट्रेनों की स्‍पीड लगातार कम होने और उनके पर‍िचालन में घंटों देरी की वजह से यात्र‍ियों को भी काफी परेशान‍ियों का सामना करना पड़ रहा है।

उत्‍तर रेलवे (Northern Railway) के मुताब‍िक दरभंगा क्लोन स्‍पेशल, पुरी पुरुषोत्‍तम एक्‍सप्रेस, गया महाबोधी एक्‍सप्रेस, मालदा टाउन फरक्‍का एक्‍सप्रेस, बरौनी क्‍लोन एक्‍सप्रेस, बठ‍िंडा गोरखधाम एक्‍सप्रेस, हावड़ा पूर्वा एक्‍सप्रेस, प्रयागराज हमसफर एक्‍सप्रेस, वैशाली सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस, आनंद व‍िहार टर्म‍िनल क्‍लोन एक्‍सप्रेस, रीवा सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस, प्रयागराज एक्‍सप्रेस, नई द‍िल्‍ल संर्पूणा क्रांत‍ि एक्‍सप्रेस, हावड़ा राजधानी एक्‍सप्रेस, स‍ियालदाह एक्‍सप्रेस, अमृतसर एक्‍सप्रेस, गोरखधाम एक्‍सप्रेस, श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा मालवा सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस, मान‍िकपुर उत्‍तर प्रदेश संपर्क क्रांत‍ि एक्‍सप्रेस, एमजीआर चेन्‍नई सेंट्रल ग्रांड ट्रंक एक्‍सप्रेस, जोधपुर सराय रोह‍िल्‍ला एक्‍सप्रेस, जबलपुर गोंडवाना एक्‍सप्रेस, हैदराबाद दक्षि‍ण एक्‍सप्रेस और कई अन्‍य ट्रेनों समेत कुल ब‍िलासपुर छत्‍तीसगढ़ एक्‍सप्रेस समेत कुल 28 ट्रेनें आज द‍िल्‍ली, नई द‍िल्‍ली, हजरत न‍िजामुद्दीन और आनंद व‍िहार अपने न‍िर्धार‍ित समय से 1 से लेकर 8 घंटे तक व‍िलंब से चल रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *