भारत सरकार ने किया इन 6 यूट्यूब चैनल का काम तमाम, लाखों सब्सक्राइबर्स लेकिन काम फर्जी…

भारत में 6 यूट्यूब चैनल पर बैन लगा दिया गया है।

दरअसल, गुरुवार को भारत सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी खबरों के प्रसार को रोकने के अपने नए प्रयास में फेक न्यूज और गलत सूचना के प्रचार के लिए छह YouTube चैनलों पर बैन लगा दिया।

प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) द्वारा प्रकाशित ट्वीट्स की एक सीरीज में इन चैनलों के नाम और उनके द्वारा फैलाई जा रही फर्जी खबरों को सूचीबद्ध किया गया था।

बैन किए गए चैनलों में- नेशन टीवी, सरोकार भारत, नेशन 24, संवाद समाचार, स्वर्णिम भारत और संवाद टीवी शामिल हैं।

एक बयान में, पीआईबी ने कहा, “सूचना और प्रसारण मंत्रालय फेक न्यूज पेडलिंग यूट्यूब चैनलों पर कार्रवाई करता है। बैन किए गए चैनल फेक न्यूज इकॉनमी का हिस्सा हैं। ये चैनल लोगों को गुमराह करने के लिए फेक, क्लिकबेट और सनसनीखेज थंबनेल और टीवी चैनलों की न्यूज एंकर्स की तस्वीरों का उपयोग करते हैं।”

पीआईबी फैक्ट चेक यूनिट ने बैन किए गए यूट्यूब चैनलों की आलोचना की थी। पीआईबी ने एक बयान में कहा, ये चैनल चुनावों, भारत के सर्वोच्च न्यायालय और भारत की संसद में कार्यवाही, भारत सरकार के कामकाज और अन्य के बारे में बड़े पैमाने पर फर्जी खबरें फैलाते हैं। उनके कुछ वीडियो में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों पर प्रतिबंध के बारे में झूठे दावे और भारत के माननीय राष्ट्रपति और भारत के मुख्य न्यायाधीश समेत वरिष्ठ संवैधानिक पदाधिकारियों के झूठे बयानों को दिखाया गया है।

पीआईबी ने ट्वीट किया, “एक #YouTube चैनल ‘नेशन टीवी’ के 550K से अधिक सब्सक्राइबर और 21 करोड़ से अधिक व्यूज के साथ राष्ट्रपति, केंद्रीय मंत्रियों और भारत के चुनाव आयोग के बारे में #FakeNews का प्रचार करते हुए पाया गया है। #PIBFactCheck ने इसके लगभग सभी कंटेंट को फर्जी पाया।”

पीआईबी फैक्ट चेक यूनिट द्वारा यह दूसरी ऐसी कार्रवाई है, क्योंकि दिसंबर 2022 में सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 104 यूट्यूब चैनल, 45 वीडियोज, चार फेसबुक अकाउंट, तीन इंस्टाग्राम अकाउंट, पांच ट्विटर हैंडल और छह वेबसाइटों को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया था, जो फेक न्यूज फैला रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *