मकर संक्रांति से पहले मंगल होंगे मार्गी, जानिए किन राशियों के लिए रहेगा अच्छा और किन्हें संभलने की है जरूरत…

प्रवीण नांगिया (ज्योतिष सलाहकार):

मकर संक्रांति का पावन त्योहार आ रहा है, ऐसे में मंगल ग्रह वक्री से मार्गी हो रहे हैं और नवग्रह दृष्टि से ये राशि परिवर्तन (Rashi Parivartan)  कई राशियों पर प्रभाव डाल सकता है।

आपको बता दें कि मंगल ग्रह को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है और ये साहस का प्रतीक कहा जाता है।

मकर संक्रांति से एक दिन पहले यानी 13 जनवरी को मंगल अपनी ही राशि यानी वृषभ राशि में मार्गी हो रहे हैं और फिर 13 मार्च को मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे।

मंगल (Mangal) की मार्गी चाल की बात करें तो मंगल 13 जनवरी से लेकर 30 अक्टूबर तक मार्गी ही रहेंगे और उसके बाद वक्री होंगे।

मंगल के मार्गी होने की बात करें तो इसका कई राशियों पर प्रभाव पड़ सकता है। अगर अच्छे परिणाम की बात करें तो मंगल के मार्गी होने पर कर्क राशि वालों को इस दौरान शुभ परिणाम मिलेंगे।

इस राशि के लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी और निवेश की संभावना बन रही है। इस दौरान सोच समझ कर किया गया निवेश आगे जाकर अच्छे परिणाम देगा।


वहीं, मंगल के मार्गी होने का दूसरा असर कन्या राशि (Virgo) पर पड़ने वाला है। इस राशि के जातकों को आर्थिक तौर पर सफलता मिलेगी।

लंबे समय से अटके काम इस दौरान पूरे हो सकते हैं और अच्छी सूचनाएं भी सुनने को मिलेंगी।

कुछ राशियों पर मंगल का मार्गी होना कुछ हद तक नकारात्मक असर भी डाल सकता है।

चूंकि मंगल वृषभ राशि में ही मार्गी हो रहे हैं इसलिए इस राशि के जातकों के जीवन में उठापटक होने की आशंका हो सकती है। सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है और अनावश्यक खर्चों पर कंट्रोल करने की कोशिश करें।

दूसरी तरफ मंगल मार्गी होने का असर मिथुन राशि पर भी पड़ेगा। पारिवारिक जीवन और खासकर दांपत्य जीवन में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं।

इस दौरान आचरण और वाणी पर संयम बनाकर रखने की सलाह दी जाती है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। वार्ता 24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *