जुआड़ियों के विरूद्ध दुर्ग कोतवाली पुलिस बड़ी कार्रवाई……

जुआड़ियों के विरूद्ध दुर्ग कोतवाली पुलिस बड़ी कार्रवाई

दुर्ग 13 जनवरी । जुआड़ियों के विरूद्ध दुर्ग कोतवाली पुलिस बड़ी कार्रवाई करते हुए आज 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से ₹30250 जप्त किए गए हैं।

नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग वैभव बैंकर ने बताया कि थाना प्रभारी एस. एन. सिंह के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेलने वालो के विरूद्ध अभियान छेड कर सख्त कार्यवाही की गई ।

 

जिसमें अभियान के तहत मध्य रात्रि मे वेलकम किराया भंडार पीछे खंडहर हरनाबांधा दुर्ग में जुआड़ियों के द्वारा 52 पत्ती ताश में रूपये पैसों का दांव अवैध लाभ अर्जित करने हेतु काटपत्ती नामक जुआ खेल रहे थे।

मुखबिर की सूचना पर रेड कार्यवाही कर जुआ खेलने वालों को पकड़ा गया और आरोपीयों के विरुद्ध अपराध क्रमाक 41 / 2023 धारा 13 जुआ एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी के कब्जे से 52 पत्ती ताश एवं नगदी 30250/- रू. जप्त किया गया ।

इस कार्यवाही में निरीक्षक एस. एन. सिंह, प्र. आर. नेमू प्रसाद साहू आरक्षक जावेद खान, गौर सिंह, कमलेश यादव, भरथरी निषाद, थॉमशान पीटर, किशोर सोनी, नसीर बक्श, प्रशांत पाटनकर एवं संजीव सोनी का सराहनीय योगदान रहा।

आरोपी के नाम :-

01. अब्दुल शाहिद पिता अब्दुल रसीद उम्र 34 साल साकिन बांसपारा दुर्ग,

02. साजिद खान पिता रफीक खान उम्र 39 साल साकिन तकियापारा दुर्ग,

03. शेख सौसिक पिता शेख शकील उम्र 24 साल साकिन तकियापारा दुर्ग,

04. मोह. सोहेब पिता मोह. इलमुद्दीन उम्र 33 साल साकिन तकियापारा दुर्ग,

05. मीर अकराम पिता मीर जरदार उम्र 32 साल साकिन तकियापारा दुर्ग,

06. अजीज अहमद पिता सलाम कुरैशी उम्र 38 साल साकिन तकियापारा दुर्ग,

07. मोह. जुनैद पिता इलिमुद्दीन उम्र 36 साल साकिन तकियापारा दुर्ग,

08.मोह. जावेद पिता मोह. इस्माईल उम्र 42 साल साकिन तकियापारा दुर्ग,

09. अब्दुल खालिद पिता अब्दुल अजीज उम्र 33 साल साकिन तकियापारा दुर्ग,

10. मिर्जा शाहिद पिता मिर्जा अल्ताफ उम्र 34 साल साकिन तकियापारा दुर्ग,

11. सादाब खान पिता स्व. शमद खान उम्र 31 साल साकिन हरनाबांधा दुर्ग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *