राजस्थान के बाड़मेर में पति घर में तलाश रहा था पत्नी और बेटे को, कुंड में तैरते मिले शव…

राजस्थान के बाड़मेर (Barmer) जिले के गिड़ा थाना इलाके में दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है।

यहां एक महिला और उसके साढ़े तीन साल के बेटे के शव उनके ही घर में कुंड में तैरते मिले हैं। महिला पैरों पर चोटों के निशान हैं।

मृतका के भाई ने अपने बहनोई पर दहेज की खातिर बहन और भांजे की हत्या (Murder) करने का आरोप लगाया है।

पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। बहरहाल मौत के कारणों का पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पाया है।

पुलिस और स्थानीय लोगों के मुताबिक झाक निवासी मोहिनी (24) और उसके पति कृष्ण कुमार के बीच में कुछ दिन पहले झगड़ा हुआ था।

रविवार को पति घर पर नहीं था। देर रात जब कृष्ण कुमार घर पर पहुंचा तो उसे पत्नी और बेटा तरुण नहीं मिले।

इस पर उसने उनको इधर-उधर तलाशा लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। बाद में उसने टॉर्च की रोशनी से जब घर में बने टांके (कुंड) पर पैरों के निशान देखे तो उसमें झांका।

कुंड में मोहिनी और बेटे तरुण के शव तैर रहे थे। बाद में इसकी सूचना पुलिस और मोहिनी के पीहर पक्ष को दी गई। पुलिस ने पीहर पक्ष के आने के बाद सोमवार को मोहनी और तरुण के शव को बाहर निकालकर गिड़ा मोर्चरी में रखवाया।

इस संबंध में पीड़िता के भाई गिड़ा के परेऊ गांव निवासी लक्ष्मण कमार पुलिस को रिपोर्ट दी है।

उसने बताया कि उसकी बहन मोहिनी की शादी 16 जुलाई 2018 को झाक निवासी कृष्ण कुमार के साथ हुई थी।

शादी के समय मोहिनी को 70 ग्राम सोना और 30 ग्राम चांदी के गिफ्ट दिए थे। इसके बाद से मोहिनी के पति कृष्ण कुमार ने करीब 13 लाख 21 हजार रुपये रोकड़ उधार लिए थे।

उसने बताया कि पति और ससुराल वाले मोहिनी को दहेज के लिए परेशान करते थे।

11 जनवरी को मारपीट करने का आरोप
लक्ष्मण ने आरोप लगाया कि हाल ही में 11 जनवरी मोहिनी के साथ पति कृष्ण कुमार, उसकी सास दमी, ससुर मुकनराम और उसका बड़े ससुर खरथाराम ने मिलकर बाइक की चैन व लाठियों से उससे मारपीट की।

मोहिनी ने फोन करके उसे इस बारे में बताया था और फोटो भी भेजे। उसके बाद गांव के मौजिज लोगों ने मिलकर उनको समझाया भी था। लेकिन 15 जनवरी की रात को बहन मोहिनी व भाणेज तरुण दोनों को मार कर टांके में डाल दिया। उसके बाद 16 जनवरी हमें उनकी मौत की सूचना दी।

मामले की जांच बायतु डीएसपी जग्गुराम कर रहे हैं
गिड़ा थानाधिकारी बगडूराम के मुताबिक मृतका के भाई ने दहेज प्रताड़ना और मोहिनी तथा भांजे को मारकर टांके में डालने की रिपोर्ट दी है।

इस पर पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से विवाहिता और मासूम के शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाकर उनको परिजनों को सौंप दिया है।

महिला के शरीर पर मारपीट के निशान भी मिले हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पूरे मामले की जांच बायतु डीएसपी जग्गुराम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *