Top 10 Small Business Ideas: कम लागत के छोटे व्यवसायों से मोटा मुनाफा

Small Business Ideas With Low Investment in Hindi: नरेन्द्र रायकवार, . हर सख्स टाटा-अंबानी बनना चाहता है लेकिन उसके लिए एक बड़ी कैपिटल और कुशल नेतृत्व की आवश्यकता होती है। लेकिन यहां हम पूंजीपतियों की बात नहीं कर रहे। हम बात कर रहे हैं एक छोटे व्यवसाय से कैसे बड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है। यह 10 Most Successful Small Business Ideas आपको एक सफल व्यक्ति की दौड़ में खड़े कर सकते हैं।

ये 10 छोटे व्यवसाय Ideas आपको बना सकते हैं एक सफल Businessman

1. शुरू करें ऑनलाइन कोचिंग क्लासेस – Small Business Ideas for Women

कोरोना काल के बाद से आपने देखा होगा कि ऑनलाइन क्लासेस का ट्रेंड चल पड़ा है। एक समय था जब बच्चों को ट्यूशन के लिए बाहर भेजना पड़ता था। कॉम्पटेटिव एग्जाम के लिए लोग बड़े शहरों का रूख करते थे लेकिन अब सब ऑनलाइन उपलब्ध है। इससे समय और पैसों की बचत होती है।

अगर आप में टीचिंग स्किल है तो आप घर से एक ऑनलाइन टीचिंग प्लेटफॉर्म चला सकते हैं। ऑनलाइन टीचिंग क्लासेस से कम लागत में मोटी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको घर पर कंप्यूटर लैपटॉप या प्राजेक्टर का सेटअप करना होगा। इसे ग्रो करने के लिए अपनी वेबसाइट और एप बना सकते हैं। जिसमें 50 हजार से 1.50 लाख रुपए तक का खर्च आएगा।

  • टीचिंग का अनुभव होना जरूरी।
  • कम से कम 50 हजार से 1.50 लाख का खर्च।

Also Read: Twitter change rules : 1 फरवरी से यूजर्स को मिलेगी ये सुविधा

2. इवेंट मैनेजमेंट से मोटी कमाई – Low-Cost Business Ideas with High Profit

आजकल लोगों के पास इतना समय नहीं है कि ऑफिस से लंबी छुट्टी लेकर सबकुछ मैनेज कर सकें। हर घर में शादी, पार्टी, इनोग्रेशन सहित अन्य कार्यक्रम होते रहते हैं। वहीं बड़े स्तर पर भी आयोजन होते हैं, जिसे मैनेज करने लिए एक टीम की आवश्यकता होती है। यह हम या आप स्वयं नहीं कर सकते। इसके लिए एक अच्छे प्लानर का होना आवश्यक है, जो सबकुछ संभाल सके।

event-planningand-management

अगर आप में लीडिंग स्किल है तो आप घर के बाहर या घर में एक छोटा सा ऑफिस डालकर अपनी टीम बना सकते हैं। अपका अगर बड़ा नेटवर्क है तो यह काम आसानी से हो जाएगा। यह काम भी काफी कम लागत में शुरू किया जा सकता है।

  • लीडिंग स्किल के साथ क्रिटिव माइंडेड होना जरूरी।
  • 50 हजार से 1 लाख तक में शुरू किया जा सकता है।

3. हर कोई पसंद कर रहा कस्टमाइज्ड ज्वैलरी – Small Business Ideas From Home

वर्तमान में महिलाओं के साथ पुरूषों में भी ज्वैलरी का के्रज बढ़ा है। पहले सोने, चांदी औश्र हीरे की ज्वैलरी पसंद की जाती थी। अब समय बदल गया है लोग अपने मन मुताबिक ज्वैलरी पहनना चाहते हैं। हमारे देश में शुरू से ही तरह-तरह की धातुओं के गहने बनाए और पहने जाते रहे हैं। लेकिन अब इन्हीं धातुओं का उपयोग कर कस्टमाइज्ड ज्वैलरी तैयार की जा रही हैं।

Jewellery-Designer-Wedding

कस्टमाइज्ड ज्वैलरी बनाने में लगने वाला रॉ मटेरियल सस्ते में मिल जाता है। इसे बनाने के लिए थोड़ी ट्रेनिंग लेकर इसे शुरू किया जा सकता है। अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों सुविधाएं उपलब्ध हैं।

  • ट्रेनिंग की आवयकता होगी।
  • कम से कम 50 हजार तक का खर्च।

Also Read: सभी तेल के रेट में आई गिरावट, जानें 28 जनवरी 2023 के Price

4. बनें एडवरटाइजिंग कैंपेन डेवलपर – Online Small Business Ideas

अगर आप मार्केटिंग फील्ड से हैं तो यह आपके लिए ही है। इस काम के लिए कम्प्यूटर स्किल के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का नॉलेज होना जरूरी है। अगर नहीं है तो इसकी ट्रैनिंग ले सकते हैं। यह काम ऑनलाइन सिस्टम पर किए जाना वाल व्यवसाय है।

advertising campan devloper

अगर एक टीम बनाकर काम करते हैं तो और ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको ट्रेनिंग की जरूरत होगी। एप और वेबसाइट बनाकर इस काम को शुरू कर सकते हैं।

  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का नॉलेज होना जरूरी ।
  • टीम बनाकर काम करेंगे तो अच्छा मुनाफा।

5. आज के दौर में योगा इंस्ट्रक्टर जरूरी – Small Business Ideas for Girl Students

हर दो चार दिन में सुनने को मिल रहा है कि कोई फला व्यक्ति चलते चलते निकल गया तो किसी सेलेब्रिटी की अचानक मौत हो गई। आधुनिक समय में हमारी लाइफस्टाइल बुरी तरह से बिगड़ चुकी है। कोई नौकरी तो कोई अपने व्यवसाय में इतना बिजी है कि उसे खाने सोने तक का समय नहीं है। जिसका बुरा इफेक्ट हमारी बॉडी पर पड़ रहा है। हर दूसरे व्यक्ति इससे ग्रसित है। लेकिन भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर कोई सेहतमंद रहना चाहता है। जिसमें आप ऐसे लोगों की मदद योगा इंटस्ट्रक्टर बनकर कर सकते हैं। साथ ही पैसा कमा सकते हैं।

yoga instructor small business

योग तनाव को दूर करने के साथ हर बीमारी को ठीक करने की ताकत रखता है, फिर चाहे वह मानसिक हो या शारीरिक! अच्छी सेहत के लिए योग से अच्छा विकल्प दूसरा नहीं है। अगर आपको योग का अच्छा नॉलेज है तो आप लोगों को इसके बारे में सीखा सकते हैं कि किस मुद्रा से सी बिमारीयां दूर होगी। इसे बिजनेस के तौर पर योगा इंस्ट्रक्टर के रूप में शुरू कर सकते हैं। जिसके लिए नेटवर्क और प्रमोशन की आवश्यकता होगी।

  • योग के बार में अच्छी जानकारी होना जरूरी, ट्रेनिंग भी ले सकते हैं।
  • कैंपेन चलाकर प्रमोशन करना होगा, जिससे लोग आपसे जुड़ेंगे।

Also Read: घर बनाना हुआ आसान, जानिए आज 28 जनवरी 2023 के दाम

6. चिप्स बनाने का व्यवसाय – Chips Manufacturing Low Investment Business

स्नैक्स में चिप्स खाना कौन पसंद नहीं करता, बच्चे से लेकर बुजुर्ग हर व्यक्ति इसका शौकीन है। सुबह हो या शाम, या फिर आप कहीं भी हों चिप्स को बहुत ज्यादा खाया जाता है। मार्केट में विभिन्न कंपनियों को चिप्स मौजूद हैं। सभी कंपनियो के रेट लगभग बराबर हैं। ज्यादातर मार्केट में आलू के चिप्स मौजूद हैं। आलू के साथ केला, गराडू, जमीकंद आदि के चिप्स मौजूद हैं। इसमें तरह-तरह के फ्लेवर मिलाकर तैयार किया जाता है।

लघु उद्योग के तौर पर इसे शुरू किया जा सकता है। आलू के चिप्स घर में तैयार कर इसे सीधे मार्केट में बेचा जा सकता है। इस व्यवसाय को कम लागत में शुरू किया जा सकता है। छोटे पैमाने पर शुरू किया गया यह बिजनेस आपको कब बड़ा बना देगा आपको पता नहीं चलेगा।

  • कम लागत में यह व्यवसाय घर से शुरू किया जा सकता है।
  • 2-4 वर्कर होंगे तो प्रोडक्शन ज्यादा होगा, इसमें घर के सदस्यों को शामिल किया जा सकता है।

7. टिफिन सेंटर से कमाएं – Small Business Ideas in India

अगर आप मेट्रो सिटीज से हैं तो यह बिजनेस आप ही के लिए है। बड़े शहरों में लोग अपना घर बार छोड़कर नौकरी और पढऩे लिखने के लिए आते हैं। खाने-पीना इनके लिए सामने सबसे बड़ी परेशानी होती है। अगर आप एक महिला हैं तो यह आप अच्छे से समझ सकती हैं।

earn from tiffin center

सप्ताह भर के लिए एक बजट मैन्यू तैयार कर आप टिफिन सेंटर खोल सकती हैं। जिसमें अच्छी खासी कमाई की जा सकती है। इस व्यवसाय को घर बैठे शुरू किया जा सकता है।

  • मेट्रो सिटीज में आसानी से शुरू किया जा सकता है।
  • कम बजट में अच्छा मैन्यू तैयार कर घर से काम कर सकते हैं।

8. सोशल मीडिया स्ट्रैटिजिस्ट – Social Media Strategy Small Business

हर हाथ में मोबाइल होने से बच्चे से लेकर बुजुर्ग सभी सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं। दिनभर में हम यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक के साथ ही कई तरह की वेबसाइट पर ढेरों विज्ञापन देखते हैं। अगर कुछ पसंद आ जाए तो उसपर विजिट पर करते हैं। आज के समय में हर बड़ा काम इंटरनेट के बिना अधूरा है।

Social Media Strategy Small Business

स्टार्ट अप हो या कॉर्पोरेट या फिर सामाजिक संस्थाएं सभी को सोशल मीडिया की जरूरत है। अगर आपमें क्रिएटीविटी है तो आप इनके लिए सोशल मीडिया स्टैटिजिस्ट के तौर पर काम शुरू कर सकते हैं। इस काम के लिए प्रशिक्षण की जरूरत पड़ेगी।

  • इंटरनेट और सोशल मीडिया का अच्छा नालेज होना जरूरी।
  • ट्रेनिंग लेकर काम करेंगे तो ज्यादा अच्छा होगा।

Also Read: LIC Jeevan Labh Scheme : रोज़ करें 253 रुपये का निवेश, मिलेंगे 54 लाख

9. पालतू जानवरों की देखभाल – Pet Care Business Plan

बच्चों को पालतू जानवर पालना बहुत पसंद है। इनके साथ बड़े भी जानवरों का शौक रखते हैं लेकिन समस्या तब होती है जब इनकी देखभाल करनी हो या इन्हें ट्रेनिंग देनी हो। अक्सर बड़े लोग विदेशी नस्लों को पालना पसंद करते हैं। यह डॉग बहुत भारी भरकम और गुस्सेल स्वभाव के होते हैं। इनकी देखभाल के लिए एक्सपर्ट की जरूरत पड़ती है।

Pet Care Business Plan

हमारे देश में इसके लिए ज्यादा जागरूकता नहीं है। लेकिन विदेशों में लोग इसको व्यवसाय बनाकर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। आप भी ट्रेनिंग लेकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

  • डॉग्स को ट्रेनिंग देना एक्सपर्ट से सीख सकते हैं।
  • एडवर्टाइज के माध्यम से आसानी से काम शुरू किया जा सकता है।

10. शुरू करें फूड ट्रक – Starting Food Truck Business in India

आज कल लोग बड़े-बड़े रेस्टोरेंट में जाने के बजाय लोग रोड किनारे स्ट्रीट फूड खाना पसंद करने लगे हैं। उनके पास इतना टाइम नहीं है कि होटलों में खाने का ऑर्डर देकर घंटों उसका इंतजार करें।

Starting Food Truck Business

अगर आपमें खाना बनाने का अच्छा हुनर है तो आप फूड ट्रक शुरू कर सकते हैं। चहल-पहल वाली जगह इसके लिए बेस्ट होगी। 2-3 लाख रुपए में इसे आसानी से शरू किया जा सकता है।

  • तरह-तरह के खाना बनाना आता है तो शुरू कर सकते हैं।
  • फूड ट्रक और सामग्री के लिए दो से तीन लाख रुपए का खर्च।

Twitter change rules : 1 फरवरी से यूजर्स को मिलेगी ये सुविधा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *