वास्तु शास्त्र के अनुसार पर्स में कभी नहीं रखनी चाहिए ये चीजें, माना जाता है रूठ जाती हैं मां लक्ष्मी…

प्रवीण नांगिया (ज्योतिष एवं वास्तु सलाहकार):

वास्तु शास्त्र में किसी भी चीज को रखने की सही जगह और उसके अनुसार उसके प्रभाव को बताया गया है।

हर दिन आपकी जेब में रहने वाले पर्स में क्या कुछ रखना चाहिए इसकी सलाह भी वास्तु शास्त्र में मौजूद है।

आमतौर पर हम सभी पर्स में पैसे के अलावा भी बहुत सारे इधर-उधर के सामान रखते हैं, इनमें से बहुत सारी चीजें ऐसी भी होती हैं जिनका पर्स में कोई काम नहीं होता।

वास्तु शास्त्र के मुताबिक हमें पर्स (Purse) में बेकार की चीजें रखने से बचना चाहिए। ऐसी चीजें जिनका कोई काम न हो उसे पर्स से बाहर कर देना ही उचित है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि पर्स में कुछ चीजों को रखने पर आस-पास निगेटिव एनर्जी (Negative Energy) बढ़ती है, साथ ही इससे पैसों का नुकसान होता है।

वहीं, वास्तु के अनुसार कुछ ऐसी चीजें भी हैं जिनको अपने पर्स (Wallet) में जगह देने से शुभ फल मिलता है और तरक्की भी होती है।

पर्स में न रखें ये चीजें

वास्तु शास्त्र के अनुसार पर्स के अंदर कटे या फटे हुए नोट नहीं रखने चाहिए।

  • पर्स में वास्तु के मुताबिक खराब कागज भी नहीं रखने चाहिए, माना जाता है इससे आमदनी पर असर होता है।
  • पर्स को गंदा न करें, नियमित रूप से साफ-सफाई का ध्यान देना चाहिए।


इन चीजों को पर्स में दें जगह

  • पर्स के अंदर चीजों को अरेंज करके रखें।
  •  पर्स में लक्ष्मी माता (Lakshmi Maa) की एक तस्वीर रखना शुभ माना जाता है। इस तस्वीर को भी समय-समय पर बदल देना चाहिए।
  •  पर्स के अंदर आप एक श्रीयंत्र भी रख सकते हैं, इसे माता लक्ष्मी का ही एक रूप माना जाता है।


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। वार्ता 24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *