2023 में कब कब आएंगी एकादशी की तिथियां, यहां देखिए सभी एकादशियों की लिस्ट…

प्रवीण नांगिया (ज्योतिष सलाहकार):

हिंदू पंचाग के अनुसार साल में 24 एकादशियां आती हैं। कभी कभी अधिकमास के चलते इनकी संख्या 26 हो जाती है। एकादशी तिथि भगवान विष्णु की प्रिय तिथि कही जाती है।

कहते हैं  कि एकादशी तिथि ने भगवान विष्णु के शरीर से ही जन्म लिया था और राक्षस मुर से उनकी रक्षा की थी।

इसलिए एकादशी को भगवान विष्णु ने साल की सभी तिथियों में सर्वश्रेष्ठ होने का वर दिया है। एकादशी तिथि हर माह में दो बार आती है।

इस तिथि पर  भगवान विष्णु के लिए व्रत और पूजा पाठ किया जाता है। हम आपके लिए लाएं हैं साल 2023 की सभी एकादशियों की लिस्ट।

चलिए जानते हैं कि इस साल कौन सी एकादशी किस वार और किस तारीख को पड़ रही है।  

  • 02 जनवरी 2023, सोमवार : पौष माह की पुत्रदा एकादशी। इसे वैकुंठ एकादशी भी कहते हैं।
  • 18 जनवरी 2023, बुधवार : षटतिला एकादशी पड़ेगी। इस दिन तिल के उपयोग और तिल के दान का काफी महत्व है।
  • 01 फरवरी 2023, बुधवार : जया एकादशी का दिन है। ये हिंदू कैलेंडर की आखिरी माह की एकादशी है।
  • 16 फरवरी 2023, गुरुवार : विजया एकादशी पड़ रही है।
  • 03 मार्च 2023, शुक्रवार : आमलकी एकादशी 
  • 18 मार्च 2023, शनिवार : पापमोचिनी एकादशी, इस दिन व्रत करने से पूर्व जन्मों के पाप धुल जाने की बात कही गई है।
  • 01 अप्रैल 2023, शनिवार : कामदा एकादशी
  • 16 अप्रैल 2023, रविवार : वरूथिनी एकादशी
  • 01 मई 2023, सोमवार : मोहिनी एकादशी, मोह माया से छुटकारा दिलाने वाली एकादशी के नाम पर इसे ख्याति प्राप्त है।
  • 15 मई 2023, सोमवार : अपरा एकादशी
  • 31 मई 2023, बुधवार : निर्जला एकादशी, साल की सबसे बड़ी एकादशी के तौर पर निर्जला एकादशी को जाना जाता है। इस दिन निर्जल व्रत का प्रावधान है।
  • 14 जून 2023, बुधवार : योगिनी एकादशी
  • 29 जून 2023, गुरुवार : देवशयनी एकादशी, इस दिन भगवान विष्णु चार माह के लिए योगनिद्रा की गोद में शयन के लिए चले जाते हैं।
  • 13 जुलाई 2023, गुरुवार : कामिका एकादशी। जीवन से काम, क्रोध और सांसारिक भय हटाने वाली एकादशी कही जाती है कामिका एकादशी।
  • 29 जुलाई 2023, शनिवार : पद्मिनी एकादशी
  • 12 अगस्त 2023, शनिवार : परम एकादशी
  • 27 अगस्त 2023, रविवार : श्रावण पुत्रदा एकादशी। संतान प्राप्ति के लिए इस दिन व्रत किया जाता है।
  • 10 सितंबर 2023, रविवार : अजा एकादशी
  • 25 सितंबर 2023, सोमवार : परिवर्तिनी एकादशी
  • 10 अक्टूबर 2023, मंगलवार : इंदिरा एकादशी।
  • 25 अक्टूबर 2023, बुधवार : पापांकुशा एकादशी। इसे पापहरिणी एकादशी कहा गया है। ये पितरों के भी दोष तार देती है। 
  • 09 नवंबर 2023, गुरुवार : रमा एकादशी, इस दिन व्रत और दान करने से भगवान विष्णु पितरों को स्वर्ग में स्थान देते हैं।
  • 23 नवंबर 2023, गुरुवार : देवउठनी, देवोत्थान एकादशी। इस दिन भगवान विष्णु चार माह बाद शयन से जागते हैं और मांगलिक काम शुरू हो जाते हैं।
  • 8 दिसंबर 2023, शुक्रवार : उत्पन्ना एकादशी
  • 22 दिसंबर 2023, शुक्रवार : मोक्षदा एकादशी। इस दिन व्रत करने से परिवार के पूर्वजों और पितरों को मोक्ष प्राप्त होता है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। वार्ता 24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *