MP News : संत रविदास जयंती के उपलक्ष में आयुष मेगा शिविर आयोजित

संदीप जैन, भोपाल,
MP News : आयुष विभाग मध्य प्रदेश शासन के मार्गदर्शन में जिला आयुष अधिकारी जिला रायसेन के निर्देशन में संत रविदास जयंती के उपलक्ष में सब्जी मंडी के पास दशहरा मैदान अब्दुल्लागंज में आयुष मेगा शिविर का आयोजन किया गया ।

जिसमे आयुष विभाग जिला रायसेन के आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपेथिक विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा वात रोग, मधुमेह, रक्ताल्पता, अर्श, त्वक रोग, श्वेत प्रदर, रक्त प्रदर आदि समस्त प्रकार के स्त्री रोग, सर्दी खांसी जुखाम बुखार सहित पंचकर्म चिकित्सा, प्राकृतिक योग चिकित्सा का प्रर्दशन योगभ्यास के द्वारा किया गया। आयुष मेगा शिविर में नगर के लगभग 981 हितग्राहियों को आर्युवेद, यूनानी एवं होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के माध्यम से रोग निदान परामर्श प्रदान कर लाभान्वित किया गया।

आयुष मेगा शिविर में नोडल अधिकारी डॉ. गौरव शाक्य, डॉ. अपर्णा मोरे, डॉ. अदिति साहू, डॉ. निगहत खान आदि चिकित्सा अधिकारियों द्वारा चिकित्सा परामर्श प्रदान किया गया एवं नीरज कहार सुनील पवार आदि सहचिकित्सीया कर्मचारियों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। शिविर का शुभारंभ संत रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *