भिलाई में पिता ने किया तलवार से वार, एक बेटी की मौत अन्य की हालत गंभीर, आरोपी गिरफ्तार…

दुर्ग जिले के भिलाई खुर्सीपार क्षेत्र में एक युवक ने देर रात अपने घर में पत्नी और 3 बेटियों पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया।

इसमें एक 18 वर्षीय बेटी ज्योति राय की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही खुर्सीपार पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीन अन्य घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

वहीं आरोपी अमर देव राय को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक अमर देव राय ट्रेलर चलाता है।

वो शुक्रवार रात अपने घर पहुंचा था। पड़ोसियों के मुताबिक रात से ही उनके घर में झगड़ा हो रहा था। इसके बाद देर रात 3.30 बजे के करीब अचानक उसके घर से चींखने की आवाज आने लगी।

चीखें सुनकर पड़ोस में रहने वाली एक लड़की उनके घर पहुंची तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। जब पड़ोसी पीछले दरवाजे के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि अमर देव राय वहां से भाग रहा था।

उसके पीछे खून से लतपथ दो बेटियां निकली और उन्होंने चिल्लाते हुए कहा कि अंदर मां और बहन को बचाव। इसके बाद दोनों वहीं गिरकर बेहोश हो गईं।

पड़ोसी तुरंत वहां गए और पुलिस को फोन किया। सूचना मिलते ही खुर्सीपार पलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि एक लड़की की मौत हो गई है।

वहीं तीन की हालत गंभीर है। इसके बाद तीनों को शंकरा मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

18 वर्षीय बेटी ने तोड़ा दम
हमले में अमर देव राय की बेटी ज्योति राय (18 साल) की मौत हो गई है। वहीं उसकी पत्नी देवंती राय (40 वर्ष), बड़ी बेटी वंदना सिंह पति अभिषेक सिंह (20 वर्ष) और प्रीति प्रीति राय (17 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हैं। तीनों की हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है।

बेटे पर नहीं किया हमला
घटना के समय घर में 8 वर्षीय बेटा अभिषेक राय भी था। पिता ने उसके ऊपर कोई हमला नहीं किया। वो पूरी तरह से सुरक्षित है। वो काफी डरा हुआ है।

उसने बस इतना बताया है कि पापा ने मां और दीदी को तलवार से मारा है। पुलिस का कहना है कि बेटे की मानसिक स्थिति स्थिर होने पर उससे धीरे पूछताछ की जाएगी।

झगड़े का कारण पता करने पूछताछ जारी
पति पत्नी और बेटी में इतना बड़ा झगड़ा किस बात को लेकर हुआ कि पति को जनलेवा हमला करना पड़ा। इसका पता नहीं चल पाया है।

पुलिस पड़ोसियों और आरोपी पति को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि घरेलू विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था और देखते देखते काफी बढ़ गया।

घर को किया सील जांच जारी
पुलिस ने पूरे घर को सील कर दिया है। फोरेंसिक की टीम को बुलाया गया है।

मौके पर खुद दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव और एएसपी और सीएसपी छावनी पहुंचे हैं। उनके द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *