बेंगलुरु में आज से शुरू होगा एशिया का सबसे बड़ा ‘एयर शो’, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन…

बेंगलुरु में आज से शुरू होने जा रहे ‘एयरो इंडिया शो’ के दौरान लोगों को हवाई प्रदर्शन और कई करतब देखने को मिलेंगे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इस शो का उद्घाटन करेंगे। जो कि 17 फरवरी तक चलेगा। शो में भारत की स्वदेशी ताकत देखने को मिलेगी और कई लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर प्रदर्शन करेंगे। 

‘एयरो इंडिया’ की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार 109 विदेशियों समेत 807 प्रदर्शकों ने येलहंका में वायुसेना स्टेशन पर आयोजित होने वाले ‘एयरो इंडिया शो’ में भाग लेने की पुष्टि की है।

बताया गया है कि अब तक के सबसे बड़े इस कार्यक्रम में 98 देशों के प्रतिभागियों, 32 देशों के रक्षा मंत्रियों और 29 देशों के वायुसेना प्रमुखों और वैश्विक और भारतीय मूल के उपकरण निर्माताओं की ओर से 73 मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के भाग लेने की संभावना है।

इसमें करीब 800 रक्षा कंपनियों और स्टार्टअप तकनीकी में तरक्की और विमानन और रक्षा क्षेत्रों में विकास का प्रदर्शन करेंगे।

रक्षा अधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी येलहंका हवाई अड्डे पांच दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे जिसका विषय है-एक अरब संभावनाओं की राह(द रनवे टू ए बिलियन अपारच्युनिटी)।

इस एयर शो में विमानन के क्षेत्र में भारत के विकास और इसकी रक्षा क्षमताओं को दर्शाया जाएगा। शो के दौरान कई लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर प्रदर्शन करेंगे।

‘एयरो इंडिया शो’ में एक भारतीय मंडप होगा, जो इस क्षेत्र में भारत के विकास को प्रदर्शित करेगा। भारत का हल्का लड़ाकू विमान तेजस भारतीय मंडप में आकर्षण का केंद्र होगा। शो के दौरान हवाई करतबों के अलावा बैठकें और सेमिनार भी आयोजित किए जाएंगे।

शो के चलते केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को आंशिक रूप से बंद कर दिया गया है। इस एयर शो में दुनिया भर की रक्षा कंपनियों के उपकरणों का प्रदर्शन किया जाएगा। 

बेंगलुरु के येलहंका वायुसेना स्टेशन पर होने वाले एयरो इंडिया शो-2023 का आयोजन भारत का रक्षा मंत्रालय कर रहा है।

इस एयर शो के चौदहवें संस्करण में जो एयरक्राफ़्ट्स हिस्सा लेंगे उनके नाम इस प्रकार हैं-

  • F-21 फ़ाइटर प्लेन
  • C- 130J ट्रांसपोर्ट प्लेन
  • MH-60R रोमियो, मल्टी मिशन हेलिकॉप्टर
  • जेवलीन वेपन सिस्टम
  • S-92 मल्टी रोल हेलीकॉप्टर
  • 737, 787 ड्रीमलाइनर और 777X
  • तेजस मार्क 1A शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *