पुलवामा हमले की चौथी बरसी पर विश्व हिंदू परिषद बस्तर ने नम आंखों से अपने वीर सपूतों को दी श्रद्धांजलि

पुलवामा हमले की चौथी बरसी पर विश्व हिंदू परिषद बस्तर ने नम आंखों से अपने वीर सपूतों को दी श्रद्धांजलि

जगदलपुर। 14 फरवरी 2019 को करीब सवा तीन बजे एक आतंकी घटना ने देश को झकझोर दिया था। आतंकियों ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर सीआरपीएफ का काफिला पर हमला कर दिया जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए।

बस्तर जिले के जगदलपुर में शहीद स्मारक व अंजनेश्वर् मंदिर समीप और बस्तर प्रखंड में बस्तर मुख्य मार्ग पर विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल ने पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की l

उपस्तिथ बजरंगदल प्रांत सुरक्षा प्रमुख कमलेश विश्वकर्मा ,विभाग मंत्री रवि ब्रह्मचारी,विभाग धर्म प्रसार अनिल अग्रवाल,जिला उपाध्यक्ष उमा गुप्ता,जिला सह मंत्री होमेश राठौर,जिला सह मंत्री सिकंदर कश्यप,जिला सेवा प्रमुख देवेंद्र कश्यप,जिला प्रचार प्रसार प्रमुख रोहन कुमार,जिला संयोजक घनश्याम नाग ,सहसंयोजक खीरेंद्र दास,जिला गौ रक्षा प्रमुख मुन्ना बजरंगी, जिला सुरक्षा प्रमुख संजय मौर्य,नगर अध्यक्ष विवेक शुक्ला, नगर मंत्री शिवा नाग,सह संयोजक भवानी चौहान,साप्ताहिक मिलन योगेश रैली,नगर प्रचार सुमित गुप्ता,सह मंत्री नितेश सेठिया,सह मंत्री गौरव ठाकुर, विधार्थी प्रमुख देव यादव,सह युवराज ठाकुर,गौ रक्षा प्रमुख शंकर मौर्य,सह रवि नेताम,नगर सह सुरक्षा शुभम सिंह,समीर मिश्रा,आशीष करमचंदानी,नेहरू, दिनेश,अंशु नाग,आनंद,विशु, निकल पवन, इत्यादि वरिष्ठ जन,अन्य सामाजिक संगठन,समाज सेवी भी उपस्तिथ थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *