आम आदमी पार्टी की लोकसभा सचिव तरूणा साबे पहुंची कोंडागांव विधानसभा

आम आदमी पार्टी की लोकसभा सचिव तरूणा साबे पहुंची कोंडागांव विधानसभा

लोकसभा सचिव पद पर नियुक्ति के बाद कर रही हैं धुंआधार दौरा

छत्तीसगढ़ / कोंडागांव । आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में पूरी तैयारी से मैदान में उतरने का प्लान बना चुकी है। हाल ही में संगठन में बदलाव भी किया गया है, बस्तर लोकसभा सचिव पद पर नियुक्ति के बाद तरुणा साबे लगातार अपने कार्यक्षेत्र में सक्रिय हैं।

जानकारी होकि लोकसभा सचिव के रूप में तरूणा साबे ने सर्वप्रथम दक्षिण बस्तर के तीनों विधान सभाओं में कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक बैठक रखी। जिसके बाद अनेक स्थानों संगठन में प्ररिवर्तन हेतु उन्होंने शीर्ष नेतृत्व को सुझाव भी भेजा है। दक्षिण बस्तर के सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर विधानसभा में ब्लॉक व सेक्टर स्तर पर अंतिम कड़ी के कार्यकर्ताओं से उन्होंने संगठन विस्तार के साथ ही निजी समस्याओं और अन्य विषयों भी चर्चा किया। इसी दौर में अब वे कोंडागांव ज़िला अंतर्गत विभिन्न ब्लॉक में लगातार बैठक लेने पहुंच रही हैं।

कोंडागांव, माकड़ी और हीरापुर ब्लॉक में बैठक संपन्न

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में आम आदमी पार्टी ज़मीनी स्तर पर उतर कर दिल्ली और पंजाब के तर्ज़ पर काम करना आरंभ कर चुकी है। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार लोकसभा स्तर पर संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं को विभिन्न स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ग्रामीण लगातार बेहतर शिक्षा और स्वास्थ सुविधा के साथ भ्रष्टाचार मुक्त शासन व्यवस्था की चाह लिए आम आदमी पार्टी को अपना समर्थन देते नजर आ रहे हैं।

कोंडागांव विधानसभा में हो रहे बैठक में प्रमुख रूप से लोकसभा सचिव तरुणा बेदरकर के साथ कोंडागांव जिलाअध्यक्ष शंकर लाल नेताम ब्लॉक अध्यक्ष भारतीय बघेल,पिलाराम नेताम,बलदेव कुंजाम समेत अन्य सर्कल के कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *