छत्तीसगढ़; धमतरी: वर्तमान समय में बच्चो को शिक्षा के साथ साथ संस्कारवान बनाना ज़रूरी है- कविता योगेश बाबर। दीप ज्योति विद्या मंदिर दोनर में मातृ पितृ दिवस व वार्षिकोत्सव कार्यक्रम कविता बाबर के मुख्य आतिथ्य में हुआ संपन्न…

यद जावेद हुसैन, सह संपादक (छत्तीसगढ़):

धमतरी- दीप ज्योति विद्या मंदिर दोनर में मातृ पितृ दिवस एवं वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन जिला पंचायत वन समिति सभापति श्रीमती कविता योगेश बाबर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ, कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया, तत्पश्चात भारत माता की आरती हुई अतिथि स्वागत सत्कार उपरांत सभा को संबोधित करते हुए श्रीमति बाबर ने कहा कि बच्चों की प्रथम गुरु उसकी माँ होती है, बच्चा जब जन्म लेकर इस संसार में आता है तो उसे अंगुली पकड़कर चलना और उसे अन्य गतिविधि कराना माँ ही सिखाती है। 

आज ज़रूरी है कि इस आधुनिक युग में शिक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है ही इसके साथ ही साथ बच्चों को अपने धर्म और संस्कृति के अनुसार संस्कारवान बनाना भी उतना ही आवश्यक हो चुका है। श्रीमति बाबर ने सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि बेटियां हमारे घर और कुल की शान होती है बेटे तो 1 परिवार या एक कुल को तारते हैं लेकिन बेटियां शिक्षित और संस्कारित हो तो दो कुलों को तारती है, बेटियों का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है।

इस अवसर पर स्कूल में विद्यार्थियों की माताएँ विशेष रूप से उपस्थित रहीं, कार्यक्रम के इस अवसर पर सरपंच अवेंद्र देशलहरे, एस के चंद्राकर, हुलास साहू, संकुल समन्वयक सालीक राम चंद्राकर, विनोद चंद्राकर, शैलेंद्र चंद्राकर, राम गोपाल चंद्राकर समेत बड़ी संख्या में पालकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *