विधायक रेखचंद ने केक कटवाकर इमरान की खुशियां बढाई……

विधायक रेखचंद ने केक कटवाकर इमरान की खुशियां बढाई

जगदलपुर  :- नगर निगम के सदर वार्ड के पार्षद व छग राज्य हज कमेटी सदस्य इमरान खान की खुशियां उस वक़्त बढ़ गई जब शनिवार शाम संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने अपने कार्यालय में,

उनसे उनके जन्मदिन पर केक कटवाया। इसके बाद जैन तथा वहां मौजूद अन्य सभी कांग्रेस नेताओं ने खान को जन्मदिन की बधाई देकर उनका मुंह मीठा करवाया।

इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी होरी मंडल, राजेश अहिर, एमआईसी सदस्य उदयनाथ जेम्स, राजेश राय, पार्षद सूर्या पानी, बलराम यादव, एल्डरमेन सुरेन्द्र झा, हरीश साहू, शहर कांग्रेस महामंत्री गौर नाथ नाग,

विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष अवधेश झा, हेमू उपाध्याय, संतोष सिंह, कुलदीप सिंह भदौरिया, धर्मेंद्र चौहान, इदरीस रिजवी, आमिर अहमद, राधेश्याम शर्मा, मनोरंजन शर्मा, सुनील कुमार व अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *