छत्तीसगढ़ के भिलाई में बंगले के बाहर आते ही विधायक देवेंद्र यादव को समर्थकों ने कंधे पर बैठाया,लगे जिंदाबाद के नारे, घर से रात डेढ़ बजे निकली ED…

भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के बंगले में ईडी की कार्रवाई देर रात तक चलती रही।

ईडी की टीम पहले रात 11 बजे उनके बड़े भाई धर्मेंद्र यादव के घर से निकली। इसके करीब ढाई घंटे बाद रात 1.30 बजे विधायक आवास से भी निकल गई।

ईडी के जाने के बाद जैसे ही विधायक देवेंद्र यादव बंगले से बाहर आए उनके समर्थकों ने उन्हें अपने कंधे पर बैठा लिया।

विधायक देवेंद्र यादव समर्थकों के सामने सीना ठोकते और अपने जीत की खुशी जताते दिखे। इधर देवेंद्र यादव जिंदाबाद के नारों से पूरा सेक्टर 5 गूंज उठा। विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि सच कभी पराजित नहीं हो सकता।

आपको बता दें कि विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 स्थित आवास में ईडी की टीम सुबह 6 बजे से देर रात डेढ़ बजे तक कार्रवाई करती रही।

उन्होंने इस दौरान बड़ी मात्रा में दस्तावेज जांचे और विधायक देवेंद्र यादव से पूछताछ की। विधायक देवेंद्र यादव व उनके बड़े भाई धर्मेंद्र यादव के घर में ईडी की रेड के बाद भिलाई में पूरी तरह से राजनीतिक माहौल गरमा गया था।

सेक्टर 5 विधायक आवास के सामने बड़ा टेंट लगाकर सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता धरने पर बैठे रहे।

वह लोग भजन, हनुमान चालीसा का पाठ करके ईडी की कार्रवाई का विरोध कर रहे थे। ईडी की टीम सोमवार सुबह 6 बजे से विधायक के बंगले में डटी हुई थी।

वहीं उनके समर्थक भी सुबह 11 बजे से गेट के बाहर ही डटे रहे। लोगों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए सीआरपीएफ की एक टुकड़ी और बुलाई गई थी। सीआरपीएफ के जवानों ने विधायक आवास को अंदर से तो वहीं दुर्ग पुलिस बाहर से घेरे हुए थी।

इस कार्रवाई के विरोध में प्रदेश भर से एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यकर्ता भिलाई पहुंच गए थे। वो लोग विरोध करते हुए बंगले के अंदर तक घुस गए।

यह देख विधायक देवेंद्र ने उन्हें हाथ हिलाकर बाहर जाने दिया। इसके बाद उन कार्यकर्ताओं ने विधायक आवास के बाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।

इस बीच देर रात एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष के साथ सैकड़ों की संख्या में समर्थक विधायक आवास पहुंचे और वो विरोध करते हुए बंगले के अंदर बाउंड्रीवाल फांदकर घुस गए।

इससे पहले की उनकी सीआरपीएफ के जवानों से झड़प हुई तो विधायक देवेंद्र यादव बंगले के अंदर से बाहर आए। उन्होंने हाथ हिलाकर सब ठीक होने का इशारा किया और उन्हें बाहर जाने के लिए कहा। इसके बाद सभी कार्यकर्ता वापस बाहर आ गए।

विधायक के बड़े भाई धर्मेंद्र यादव के घर में पहुंची ईडी की टीम ने जांच पूरी कर ली। वहां से क्या कुछ मिला ये तो पता नहीं चल पाया है, लेकिन वहां जांच करने वाली ईडी की टीम सीधे देवेंद्र यादव के बंगले पहुंची।

उनके पीछे-पीछे रात 11 बजे के करीब धर्मेंद्र यादव भी विधायक आवास पहुंचे। इसके बाद वो भी समर्थकों के साथ बंगले के बाहर ही बैठे रहे।

प्रदेश में कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल, विधायक देवेंद्र यादव, प्रवक्ता आरपी सिंह और विनोद तिवारी के यहां एक साथ ईडी की रेड पड़े।

उन्होंने इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार बताया। इसके विरोध में दुर्ग जिला मुख्यालय और विधायक आवास के पास प्रधानमंत्री का पुतला जला कर कार्रवाई का विरोध किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *